उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा जिलाध्यक्ष की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी, दो समर्थक गिरफ्तार - नदीम फारुकी का आपत्तिजनक बयान

फर्रुखाबाद सपा जिलाध्यक्ष नदीम फारुखी और उनके समर्थकों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. फिलहाल जिलाध्यक्ष अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. हालांकि दो समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

etv bharat
सपा जिलाध्यक्ष नदीम फारुखी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी.

By

Published : Nov 8, 2020, 11:14 AM IST

फर्रुखाबाद :सपा जिलाध्यक्ष नदीम फारुखी और उनके 500 समर्थकों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी है. पुलिस ने उनके दो समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया है. मुकदमा दर्ज होते ही सपा जिलाध्यक्ष भूमिगत हो गए हैं.

सपा जिलाध्यक्ष नदीम फारुकी छेड़छाड़ और जानलेवा हमले के मुकदमे में जेल गए थे. वहीं चार नवंबर को नदीम फारुकी जमानत पर छूटे थे. आरोप है कि जिलाध्यक्ष नदीम फारुखी और उनके समर्थकों ने सड़क जामकर जमकर नारेबाजी की. इस दौरान जिलाध्यक्ष ने समर्थकों को संबोधित भी किया था. सम्बोधन के दौरान आपत्तिजनक बयान भी नदीम फारुखी ने पुलिस और मुख्यमंत्री योग के खिलाफ दिया था.

इस मामले में मोहल्ला दलवीर निवासी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विजय गुप्ता ने कई लोगों के खिलाफ नामजद और 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था. मुकदमा दर्ज होने के बाद क्षेत्राधिकारी कायमगंज राजवीर सिंह गौर की अगुवाई में पुलिस टीमों ने सपा जिलाध्यक्ष समेत उनके समर्थकों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी है. फिलहाल सपा जिलाध्यक्ष भूमिगत हो गए हैं. वहीं उनके समर्थक मोहल्ला कोटला निवासी रेयान, काजी टोला निवासी मुसब्बर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि मुख्य आरोपी सपा जिलाध्यक्ष नदीम फारुखी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. जल्दी ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details