उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद पुलिस पर लगा फर्जी एनकाउंटर का आरोप, बदमाश को दौड़ाकर मारी गोली - फर्रुखाबाद पुलिस पर लगा फर्जी एनकाउंटर का आरोप

जिला पुलिस पर ग्रामीणों ने फर्जी एनकाउंटर का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस ने गुडवर्क दिखाने के पहले बदमाश को भगाया गया, फिर मुठभेड़ दिखाकर उसे पकड़ लिया गया.

फर्रुखाबाद पुलिस पर लगा फर्जी एनकाउंटर का आरोप.

By

Published : Jul 5, 2019, 9:18 AM IST

फर्रुखाबाद:महिला की चेन छीनकर भाग रहे दो बदमाशों से रिटायर सैनिक भिड़ गए. इस बीच ग्रामीणों ने पहुंच बदमाशों की पिटाई शुरू कर दी. तभी एक बदमाश मौके से भाग निकला. जिसे पुलिस ने 8 घंटे बाद मुठभेड़ के दौरान पकड़ लिया. मगर घटनास्थल से महज डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर कथित तौर पर फर्जी एनकाउंटर ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

फर्रुखाबाद पुलिस पर लगा फर्जी एनकाउंटर का आरोप.

रास्ता पूछने के बहाने की चैन लूटने की कोशिश-

  • गोसरपुर निवासी रिटायर्ड सैनिक वीरपाल सिंह और सुरेंद्र सिंह दुर्गा कॉलोनी में परिवार के साथ रहते हैं.
  • बुधवार को दोनों के परिवारिक चाचा धनपाल सिंह की मौत हो गई.
  • गुरुवार सुबह वीरपाल सिंह पत्नी शिव प्यारी और सुरेंद्र सिंह पत्नि नवल कुमारी के साथ अलग-अलग बाइक से गांव जा रहे थे.
  • रास्ते में दो बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोका और हरकमपुर गांव जाने का रास्ता पूछा.
  • इसी बीच बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने शिव प्यारी की कनपटी पर तमंचा लगाकर उनकी चेन तोड़ ली. इस पर दोनों पूर्व सैनिक बदमाशों से भिड़ गए.

ग्रामीणों ने बदमाशों को जमकर पीटा:

  • एक बदमाश ने वीरपाल पर तमंचे से फायर किया तो गोली उनके सिर से रगड़ती हुई निकल गई, इससे वह घायल हो गए.
  • इसके बाद दोनों ने बदमाशों को दबोच लिया गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने लुटेरों की पिटाई शुरू कर दी.
  • सूचना पाकर पहुंची मोहम्मदाबाद पुलिस ने आरोपी मनोज जाटव को अपने कब्जे में ले लिया. जबकि दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया.

आठ घंटे बाद मिली आरोपी के छिपे होने की खबर-

  • घटना के 8 घंटे बाद गोसरपुर मार्ग पर मुड़गांव तिराहे के निकट झाड़ियों में एक बदमाश छिपे होने की जानकारी मिली.
  • एसपी डॉ. अनिल कुमार मिश्र का कहना है कि झाड़ी में छिपे बदमाश ने पुलिस को देख तमंचे से दो फायर किए.
  • इस पर पुलिस ने भी बचाव में जबावी फायरिंग की इससे बदमाश के दाएं पैर में गोली लग गई.
  • गोली लगने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, पुलिस का कहना है कि बदमाश के पास से एक तमंचा भी बरामद हुआ है.

ग्रामीणों ने लगाया फर्जी एकाउंटर का आरोप-

  • ग्रामीणों में चर्चा है कि गुडवर्क दिखाने के पहले बदमाश को भगाया गया, फिर मुठभेड़ दिखाकर उसे पकड़ लिया गया.
  • वहीं आरोपी ज्ञानू ने बताया कि उसे ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था.
  • वहां से उसे मोहम्दाबाद थाने ले जाया गया. लेकिन, कुछ घंटों बाद ही खेतों में ले जाकर पुलिस ने पैर में गोली मार दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details