उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में बसपा नेता के भाई और सहयोगी पर कार्रवाई, 2.21 करोड़ की संपत्ति कुर्क

फर्रुखाबाद में पुलिस ने बसपा नेता के भाई डब्बन और उसके सहयोगी की संपत्ति कुर्क की है. पुलिस ने डीएम के आदेश पर कुर्क की कार्रवाई की.

BSP leader Anupam Dubey brother Dabban
BSP leader Anupam Dubey brother Dabban

By

Published : Apr 9, 2023, 11:10 AM IST

फर्रुखाबाद में पुलिस ने 2.21 करोड़ की संपत्ति की कुर्क

फर्रुखाबादः जिले में शनिवार को बसपा नेता अनुपम दुबे के भाई डब्बन और उसके सहयोगी की 2.21 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर ली गई. गैंगस्टर के मुकदमे में डीएम के आदेश पर पुलिस ने यह कार्रवाई की. पुलिस ने इस दौरान ढोल बजवाकर मुनादी भी करवाई.

नायब तहसीलदार अनवर हुसैन ने बताया कि शनिवार को सीओ प्रदीप कुमार और मऊदरवाजा थानाध्यक्ष अमोद बहादुरगंज तराई पहुंचे. इस दौरान कानूनगो प्रमोद शुक्ला और अन्य कर्मचारी मौजूद रहे. पुलिस ने ढोल बजाते हुए मैनपुरी जेल में बंद बसपा नेता अनुपम दुबे के भाई अनुराग दुबे उर्फ डब्बन और उसके सहयोगी राशिद कुरैशी की भूमि पर रखे दुकान को हटवाने को कहा. इसके बाद पुलिस ने भूमि को कुर्क कर ली. इसके बाद भूमि के पीछे रफी अहमद के कारखाने के अभिलेख देखे गए. वहीं, इसी प्लॉट से सटे राशिद कुरैशी का भी प्लॉट है. बहादुरगंज तराई में स्थित इन 3 आवासीय प्लाट को कुर्क कर लिया गया. इसकी कीमत 2,21,92,500 रुपये है.

नायब तहसीलदार ने बताया कि इन पर गिरोह बंद और समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है. बहादुरगंज तराई में आवासीय प्लाट का क्षेत्रफल कुल 59.24 वर्ग मीटर है, जिसकी कीमत करीब 74,05,000 रुपये है. वहीं, बहादुरगंज तराई में आवासीय प्लाट क्षेत्रफल 21.58 वर्ग मीटर है. इसकी कीमत करीब 26,97,500 रुपये है. इसके अलावा बहादुरगंज तराई में आवासीय प्लाट क्षेत्रफल 96.72 वर्ग किमी. करीब 1,20,90,000 रुपये हैं

ये भी पढ़ेंःबागपत के किसानों की 400 बीघा गेहूं की फसल काट ले गए हरियाणा के किसान, देखते रह गए जिले के प्रशासनिक अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details