फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद जिले में सोमवार को पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से चार पहिया वाहन, बाइक, दो लैपटॉप, दो प्रिंटर, 57 सिम कार्ड, 12 एटीएम आदि काफी सामान बरामद हुआ है.
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह ने मीडिया को बताया कि सीओ सिटी के निर्देशन में कोतवाली फर्रुखाबाद की टीम ने चार शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला शीशम बाग निवासी उज्जवल गुप्ता पुत्र सुरेश चंद, अरुण गुप्ता उर्फ चक्रेश गुप्ता निवासी कलान निकट पुरानी होली टेह, थाना कलान, शाहजहांपुर हाल पता ग्राम व पोस्ट रजौली थाना गुडम्बा जनपद लखनऊ, अंशुल शुक्ला निवासी ग्राम परौर थाना परौर जनपद शाहजहांपुर.
सुनील कुशवाहा निवासी ग्राम उल्फत नगर रफियाबाद कलान, शाहजहांपुर हाल पता बक्सी का तालाब अस्ती रोड थाना बक्सी का तालाब जनपद लखनऊ को गिरफ्तार किया. इस दौरान जनपद शाहजहांपुर थाना कलान के रफियाबाद निवासी प्रवीण मिश्रा भाग जाने में सफल रहा.
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह ने बताया कि यह लोग वन विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करते थे. इन लोगों पर वर्ष 2015 में जनपद हरदोई में मुकदमा हुआ था. यह लोग मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के बेरोजगारों को ठगते थे. अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि हम लोग वन विभाग में नौकरी दिलाने के लिए अंतर्जनपदीय व अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर सोशल मीडिया जैसे फेसबुक तथा न्यूज पेपर पत्रिका के माध्यम से विभिन्न प्रांतों में इस्तहार लगाते है. जिसमें एक फर्जी नम्बर लिख देते हैं.