उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: नेपाल जा रहे 25 लोगों को पुलिस ने पकड़ा, कराया क्वारंटाइन

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में 25 नेपालियों को पांचाल घाट से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सभी लोग विभिन्न राज्यों से अपने घर नेपाल लौट रहे थे. वहीं पुलिस ने इन सभी को क्वारंटाइन करा दिया है.

farrukhabad news
25 लोगों को किया गया क्वारंटाइन

By

Published : Apr 25, 2020, 8:59 PM IST

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के पांचाल घाट पर नाव से गंगा पार कर रहे 25 नेपालियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए सभी लोगों को जिले के शेल्टर होम में क्वारंटाइन किया गया है. ये सभी 25 लोग दिल्ली, पंजाब और हरियाणा से नाव के जरिए नेपाल जाने की फिराक में थे. तभी फर्रुखाबाद जिले में ही घेराबंदी कर पुलिस ने सभी को पकड़ लिया.

शेल्टर होम फतेहगढ़

जिले की कोतवाली सदर पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र के पांचाल घाट पर नाव से कुछ लोग गंगा पार कर रहे हैं, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया. पुलिस को मौके पर 25 लोग मिले. पूछताछ में सभी ने बताया कि वे नेपाल के रहने वाले हैं. सभी 25 लोग दिल्ली व हरियाणा से 7 दिन पूर्व चले थे, जो अपने गांव वापस लौट रहे थे. पुलिस ने सभी को ले जाकर शेल्टर होम के क्ववारंटाइन सेंटर में भर्ती करा दिया.

लोगों ने यह भी बताया कि सभी को घर पहुंचाने के लिए नाविक ने दो-दो सौ रुपये वसूले थे. वहीं, फर्रुखाबाद सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ ने बताया कि कुल 25 नेपाली पकड़े गए हैं, जिन्हें फतेहगढ़ के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details