फर्रुखाबाद:यूपी के फर्रुखाबाद जिले में थाना मेरापुर के ग्राम बरहमपुरी में परिजनों ने पुलिस पर युवक की पीट-पीटकर हत्या किए जाने का गंभीर आरोप लगाया है. परिजनों का आरोप है कि गौतम सिंह सिसोदिया नाम के युवक को पुलिस ने पकड़कर उसके साथ मारपीट की, जिसमें उसकी मौत हो गई और पुलिस ने गौतम के शव को घर से 100 कदम की दूरी पर फेंककर भाग गई. घटना थाना मेरापुर के ग्राम बरहमपुर की बताई जा रही है. जहां मृतक गौतम की उम्र 35 वर्ष थीं.
फर्रुखाबाद पुलिस पर लगा युवक की हत्या का आरोप, परिजनों ने शव देने से किया इंकार - Farrukhabad police accused of killing man
फर्रुखाबाद पुलिस पर 35 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का सनसनीखेज आरोप लगा है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई में गौतम सिंह सिसोदिया नाम के युवक की मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस ने गौतम के शव को घर से 100 कदम की दूरी पर फेंककर भाग गई.
थाना मेरापुर के ग्राम बरमपुरी निवासी स्वर्गीय महावीर के 35 वर्षीय पुत्र गौतम सिंह सिसोदिया उर्फ सेना की बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई के चलते ही गौतम की मौत हुई है. सूचना मिलने पर आज शनिवार सुबह मेरापुर थानाध्यक्ष जगदीश वर्मा पुलिस कर्मियों के साथ शव का पंचनामा भरने गांव पहुंचे. जहां परिजनों ने शव ले जाने का विरोध किया और मांग की कि जब तक जिला अधिकारी मौके पर नहीं आएंगे, तब तक शव को ले जाने नहीं दिया जाएगा. घटना की जानकारी होने पर क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद क्षेत्राधिकारी कायमगंज भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे. जहां ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. फिलहाल पुलिस की तरफ से इस मामले में कोई बयान नहीं जारी हुआ है.
इसे भी पढ़ें-ललितपुर में दो हत्याओं का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार