फर्रुखाबादः जनपद में पुलिस ने कार और बाइक सवार 4 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्करों के कब्जे से 14 किलो 300 ग्राम गांजा के साथ एक कार एवं बाइक भी बरामद की है. पुलिस इस मामले में गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर कार्रवाई कर रही है.
सीओ अरुण कुमार ने इस संबंध में शनिवार को बताया है कि कोतवाली मोहम्मदाबाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम गढ़िया तेरा में तस्करों की घेराबंदी की. इसके बाद पुलिस ने थाना नवाबगंज के ग्राम वीरपुर निवासी अजय और अठरुइया निवासी रितेश सिंह, बरेली के थाना भोजीपुरा निवासील मोहम्मद यूनुस और सरताज अली को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 14 किलो 300 ग्राम गांजा और 12 बोर की बंदूक बरामद की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने तस्करी में शामिल एक कार एवं एक बाइक को भी कब्जे में ले लिया है. उन्होंने बताया कि मोहम्मद यूनुस एवं सरताज कार से गांजा खरीदने आए थे. यह लोग यहां से गांजा खरीद कर बरेली ले जाते हैं. वहां से कोरियर द्वारा दिल्ली के नासिर के पास भेजते हैं. गिरफ्तार रितेश चौहान के पास अवैध बंदूक बरामद हुई है. इसके अलावा 5 मोबाइल फोन भी जप्त किए गए हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों पर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.