फर्रुखाबाद:पीयूष अवस्थी हत्याकांड में लापरवाही पाए जाने पर चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई की गाज गिरी है. बीती देर रात चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया है. वहीं, अन्य के खिलाफ जांच चल रही है.
दरअसल, जमीन विवाद में 23 वर्षीय पीयूष अवस्थी की गला रेतकर हत्या कर दी गई. जिसके बाद मामले में 14 लोगों के खिलाफ एफआईआर पंजीकृत की गई थी, लेकिन आरोपी अभी भी फरार हैं. वहीं, घटना में थाना पुलिस की लापरवाही सामने आई थी. जिसके बाद बीते दिन घटना स्थल पर पंहुचे आईजी प्रशांत कुमार ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के संकेत दिए थे. वहीं, अमृतपुर चौकी इंचार्ज सुनील कुमार को लाइन हाजिर किया गया है. इसी के साथ कम्पिल के दारोगा उदय सिंह को भी पुलिस लाइन भेजा गया है.