फर्रुखाबाद :एक मुश्त योजना में लापरवाही को लेकर दो उपखंड अधिकारियोंको नोटिस जारी किया गया है. जानकारी के अनुसार एकमुश्त समाधान योजना के तहत कम वसूली करने वाले दो खंड अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है. वसूली बढ़ाने के लिए अधिशासी अभियंता और विजिलेंस टीम ने अपनी सक्रियता बढ़ाते हुए बिजली बिल बकाया जमा न करने वाले किसानों के 15 नलकूपों का कनेक्शन काट दिया है.
कम वसूली वाले दो उपखंड अधिकारियों को नोटिस जारी
यूपी के फर्रुखाबाद जिले में एकमुश्त समाधान योजना के तहत कम वसूली करने वाले दो खंड अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है. वसूली बढ़ाने के लिए अधिशासी अभियंता और विजिलेंस टीम ने अपनी सक्रियता बढ़ाते हुए बिजली बिल बकाया जमा न करने वाले किसानों के 15 नलकूपों का कनेक्शन काट दिया है.
कम वसूली वाले दो अधिकारियों को नोटिस
दरअसल, बकाया बिल वसूली के लिए विभाग की ओर से उपभोक्ताओं को एकमुश्त समाधान योजना शुरू की गई. इसमें बिल पर लगे अधिक अधिभार को पूरी तरह से माफ किया जा रहा है. इस योजना के तहत वसूली के मामले में कमालगंज उपकेंद्र क्षेत्र अव्वल है. दूसरे स्थान पर उपखंड अधिकारी प्रथम का क्षेत्र है. सबसे कम वसूली करने में नीबकरोरी व राजेपुर के उपखंड हैं, जिनके अधिकारी को नोटिस जारी किया गया है.
इसे भी पढे़ं- दो सगी बहनों का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव
अधिशासी अभियंता ग्रामीण हरिबरन सिंह व विजिलेंस टीम प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने मोहम्मदाबाद क्षेत्र में 15 नलकूपों के कनेक्शन, एक लाख से अधिक की बकायेदारी में काट दिए. अधिशासी अभियंता ने बताया कि कम वसूली वाले अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है.