उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Atal Bihari Vajpayee से पूर्व मंत्री ब्रह्मदत्त द्विवेदी का था खास लगाव, बहुत ही सरल था द्विवेदी का व्यक्तित्व - भारतीय पाठशाला इंटर कॉलेज

फर्रुखाबाद में सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी (MLA Major Sunil Dutt Dwivedi) की मौजूदगी में भाजपा नेता स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी की 26 वीं पुण्यतिथि संकल्प दिवस के रूप में लोगों ने मनाया.

Farrukhabad News:
Farrukhabad News:

By

Published : Feb 10, 2023, 10:55 PM IST

फर्रुखाबादःभाजपा के कद्दावर नेता स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी की 26 वीं पुण्यतिथि संकल्प दिवस के रूप में शुक्रवार को मनाई गई. इस अवसर पर लोहाई रोड स्थित भारतीय पाठशाला इंटर कॉलेज में हवन पूजन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ. पूजन कार्यक्रम में सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी एवं उनकी पत्नी अनीता द्विवेदी ने परिजनों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ गायत्री मंत्र पर आहुतियां दी.

हवन पूजन के बाद आचार्य चंद्रदेव शास्त्री ने कहा कि ब्रह्मदत्त द्विवेदी का व्यक्तित्व बहुत ही सरल था. उन्होंने कहा कि ब्रह्मदत्त द्विवेदी का स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई से काफी लगाव था. जो अपने छोटे से राजनीतिक जीवन में पूरे देश में ख्याति अर्जित की. उनके द्वारा किए गया कार्य आज भी जनता के बीच जीवंत है. वहीं, सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने कहा कि ब्रह्मदत्त द्विवेदी ने एक छोटे से कार्यकर्ता के रूप में राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी. उन्होंने फर्रुखाबाद के लोकप्रिय विधायक बनकर जनता की जन आकांक्षाओं और अपेक्षाओं पर खरा उतरने का कार्य किया. 1997 में उनकी असमय मृत्यु से फर्रुखाबाद की जनता को गहरा आघात पहुंचा था. ब्रह्मदत्त द्विवेदी का पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई से काफी लगाव था. वह कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्त्रोत थे. उन्होंने सबको बिजली सबको पानी देने का कार्य किया. जिसे आज भी याद किया जाता है.

इस दौरान डॉ हरिदत्त द्विवेदी, पूर्व ब्लाक प्रमुख भास्कर दत्त द्विवेदी, प्रियंका दत्त द्विवेदी, अनिल दुबे, जिला महामंत्री डीएस राठौर, पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ भूदेव राजपूत, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार, अभिषेक त्रिवेदी, प्रभात मिश्रा, सभासद प्रबल त्रिपाठी, पश्चिम मंडल अध्यक्ष विकास पांडे, पूर्वी मंडल अध्यक्ष राजकुमार वर्मा, फतेहगढ़ मंडल अध्यक्ष रामवीर सिंह चौहान, जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष बबीता पाठक, ममता सक्सेना, मीना मिश्रा, चित्रा अग्निहोत्री, सदानंद शुक्ला और संजू दीक्षित समेत आदि लोग मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें- Mathura Crime News: अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग ने चुराई 150 मोटर साइकिलें, 4 सदस्य गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details