उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जनसुनवाई शिकायतों के निस्तारण में टॉप पर फर्रुखाबाद

जन शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के आधार पर फर्रुखाबाद जिले को प्रदेश में पहला स्थान मिला है. शिकायतों को लेकर जिले के अफसर अलर्ट हैं. जिले को मिली इस सफलता पर डीएम मानवेंद्र सिंह ने टीम के बेहतर कार्य करने पर बधाई दी है.

farrukhabad giant first place in up
डीएम ने टीम के बेहतर कार्य करने पर बधाई दी है

By

Published : Aug 13, 2020, 6:56 PM IST

फर्रुखाबाद: प्रदेश सरकार ने आम लोगों की शिकायतों पर जिलों में समय से की गई कार्रवाई, कार्रवाई की गुणवत्ता और वरिष्ठ अफसरों के स्तर पर कार्रवाई की मॉनिटरिंग समेत कई मानकों पर जुलाई की रैंकिग तैयार की है. जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह के निर्देशन में जुलाई में जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में फर्रुखाबाद को प्रदेश में प्रथम स्थान मिला है.

डीएम मानवेंद्र सिंह ने बताया कि जनसुनवाई में पांचवी बार आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण में फर्रुखाबाद प्रदेश में अव्वल स्थान पर रहा है. उन्होंने बताया कि प्रतिदिन जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की जा रही है. इसका परिणाम रहा कि जिले ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है.

जिलाधिकारी ने आईजीआरएस टीम और जनपदीय अधिकारियों, कर्मचारियों को बधाई दी है. डीएम ने कहा कि फिलहाल समीक्षा में फर्रुखाबाद ने पूरे यूपी में अपना परचम लहराया है. मॉनिटरिंग से प्रशासन के सभी अधिकारियों के स्तरों से शिकायतों के निस्तारण की स्थिति देखी जाती है.

आईजीआरएस में शासन स्तर पर प्राप्त होने वाली शिकायतों से लेकर जिलों में विभिन्न स्तर पर प्राप्त शिकायतों पर होने वाली कार्रवाई शामिल है. इसमें रैंडम पर प्रत्येक जिले में निस्तारित चुनिंदा शिकायतों की गुणवत्ता देखी जाती है और उस पर नंबर दिया जाता है. रैंडम शिकायतें ऑनलाइन आधार पर ली जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details