फर्रुखाबाद: शहर के राजीव गांधी नगर में रहने वाली 10वीं की छात्रा गौरी मिश्रा ने पियानो वादन की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल कर जनपद का नाम रोशन कर दिया है. यह प्रतियोगिता यूनेस्को की भागीदारी संस्था अखिल भारतीय संस्कृति संघ की ओर से बीते शनिवार को पुणे में आयोजित की गई थी. अब वह अगस्त में दुबई में होने वाली वैश्विक प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए तैयारियों में जुट गई हैं. पियानो बजाने में गौरी का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज होने के साथ कई रिकाॅर्ड भी उनके नाम हैं. इसके साथ ही गौरी राष्ट्रीय बाल पुरस्कार भी हासिल कर चुकी हैं.
फर्रुखाबाद के मोहल्ला राजीव गांधी नगर निवासी रानू मिश्रा गुड़गांव में निजी कंपनी में इंजीनियर हैं. उनकी 16 वर्षीय बेटी गौरी मिश्रा पियानो वादन में कई पुरस्कार हासिल कर चुकी है. इसी कड़ी में शनिवार को महाराष्ट्र के पुणे में हुई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उन्होंने पहला स्थान हासिल किया है. गौरी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देश के 14 राज्यों के 1200 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. उत्तर प्रदेश के प्रतिभागियों का गौरी ने नेतृत्व किया. गौरी ने पियानो सोलो फ्यूजन में शानदार प्रस्तुति दी. देर शाम प्रतियोगिता का परिणाम आने पर गौरी को प्रथम स्थान हासिल हुआ. अब अगस्त में दुबई में होने वाली राज्य राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गौरी मिश्रा प्रतिभाग करेंगी. इसमें विश्व के कई देश शामिल होंगे.