उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BSA के निरीक्षण में बंद मिला विद्यालय, बच्चे बाहर घूम रहे थे, चार से मांगा स्पष्टीकरण - विद्यालय बंद

फर्रुखाबाद में बीएसए गौतम प्रसाद ने विद्यालयों का निरीक्षण (Farrukhabad school found closed) किया. इस दौरान उन्हें विद्यालय में कई कमियां मिलीं. उन्होंने प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक, अनुदेशक और शिक्षामित्र से स्पष्टीकरण मांगा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 23, 2023, 11:03 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में शनिवार को बीएसए गौतम प्रसाद ने विद्यालयों का निरीक्षण किया. निरीक्षण में विद्यालयों में प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र, अनुदेशक अनुपस्थित मिले. वहीं विद्यालय बंद होने पर बच्चे बाहर खड़े मिले. प्रधानाध्यापक और शैक्षिक स्टाफ शासन और विभाग के निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं. विद्यालय में पाई गई कमियों के क्रम में प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, अनुदेशक और शिक्षामित्र से स्पष्टीकरण मांगा गया है. स्पष्टीकरण संतोषजनक न होने पर इन पर कार्रवाई की जा सकती है.

बीएसए की ओर से जारी की गई रिलीज.

एक तरफ सरकार शिक्षा के प्रति जागरूक कर रही है.विद्यालयों में बच्चों को निपुण बनाने के लिए सभी प्रयास जारी है, लेकिन स्टाफ सुधरने को तैयार नहीं है. जिला शिक्षा बेसिक अधिकारी गौतम प्रसाद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है. इसके अनुसार उसमें बताया गया है कि प्राथमिक विद्यालय खंडोली द्वितीय विकास क्षेत्र राजेपुर का निरीक्षण सुबह 8:10 बजे किया गया.

विद्यालय में 5 से 6 बच्चे बाहर खड़े थे. जबकि कोई भी शिक्षक विद्यालय में उपस्थित नहीं मिला. बच्चों द्वारा शिक्षकों के नाम बताए जाने पर राजीव कुमार अवस्थी प्रधानाध्यापक, दीपक सिंह सहायक अध्यापक, अभिषेक द्विवेदी सहायक अध्यापक और लता द्विवेदी शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले. प्राथमिक विद्यालय खंडोली प्रथम का निरीक्षण सुबह 8:15 बजे किया गया. निरीक्षण के समय विद्यालय में विनोद कुमार वर्मा प्रधानाध्यापक, नीरज वर्मा सहायक अध्यापक उपस्थित मिले. सहायक अध्यापक ममता और उदयवीर सिंह शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले. उच्च प्राथमिक विद्यालय खंडोली निरीक्षण सुबह 8:30 बजे किया गया. निरीक्षण के समय विद्यालय बंद पाया गया. प्राथमिक विद्यालय चकरपुर का निरीक्षण सुबह 8:45 बजे किया गया. निरीक्षण के समय विद्यालय में संजय कुमार प्रधानाध्यापक, बृजेश कुमार सहायक अध्यापक और निर्मला देवी उपस्थित मिले. उच्च प्राथमिक विद्यालय रराई का निरीक्षण सुबह 9:00 बजे किया गया.

इसे भी पढ़े-BSA को प्राथमिक विद्यालय मिला बंद, गैर-हाजिर शिक्षकों का वेतन रोकने का आदेश

निरीक्षण के समय विद्यालय में मनोज कुमार उपस्थित मिले. सहायक अध्यापक पवन कुमार अनुपस्थित मिले. पवन कुमार के द्वारा 8:45 पर आकस्मिक अवकाश ऑनलाइन की गई. विद्यालय में साफ सफाई बिल्कूल ना के बराबर पायी गयी. शौचालय में भी स्वच्छता नही दिखाई दी. विद्यालय परिसर में इधर-उधर गंदगी के ढेर पाये गए. उच्च प्राथमिक विद्यालय दहेलिया का निरीक्षण सुबह 9:20 बजे किया गया. निरीक्षण के समय विद्यालय में सोनेलाल अनुदेशक अनुपस्थित रहे. प्राथमिक विद्यालय गोटिया में निरीक्षण में विद्यालय में प्रधानाध्यापक रजनीश कांत गौतम, सहायक अध्यापक सपन कुमार उपस्थित मिले. इस दौरान भी विद्यालय में साफ सफाई का अत्याधिक आभाव पाया गया. शौचालय में स्वच्छता केवल नाम मात्र थी. विद्यालय परिसर में भी गंदगी ही थी, साथ ही भोजन में भी अनियमिताएं पाई गई. प्रधानाध्यापक और अन्य शैक्षिक स्टाफ द्वारा विद्यालय में अध्यनरत छात्र,छात्राओं पर अनुशासनात्मक अंकुश नहीं है. प्रधानाध्यापक एवं शैक्षिक स्टाफ द्वारा शासन और विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप काम नहीं किया जा रहा हैं.

यह भी पढ़े-पीएम मोदी का सपना पूरा करेंगे दिव्यांग खिलाड़ी, टीएसएच में स्टेट चेम्पियनशिप में भिड़ेंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details