फर्रुखाबाद:सरकार की तरफ से बार-बार अपील के बाद भी लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों के पलायन का सिललिसा जारी है. आज बदायूं बाॅर्डर का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम-एसपी ने पैदल ही अपने घर की ओर जा रहे 12 मजदूरों को रोक लिया. इसके बाद डीएम के निर्देश पर इन सभी लोगों को आश्रय स्थल पर पहुचांया गया.
फर्रुखाबाद: पैदल घर जा रहे 12 मजदूरों को डीएम ने रोका - workers back to their villages on foot
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में आज डीएम और एसपी ने गूजरपुर पमारान बदायूं सीमा और बरेली बाॅर्डर का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने पैदल घर जा रहें 12 प्रवासियों को आगे जाने से रोक दिया.
रविवार को डीएम मानवेंद्र सिंह व पुलिस अधीक्षक डाॅ. अनिल कुमार मिश्र ने गूजरपुर पमारान बदायूं सीमा और बरेली बाॅर्डर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें कई मजदूर परिवार सहित पैदल आते दिखाई दिए. जिसके बाद डीएम के निर्देश पर पुलिस कर्मियों ने इन लोगों को बॉर्डर पर ही रोक लिया. डीएम ने इन सभी मजदूरों आश्वस्त किया कि जल्द ही उनको गांव भेजने की व्यवस्था की जाएगी.
डीएम ने अमृतपुर उपजिलाधिकारी को प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए वाहन आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए, साथ ही प्रशासन द्वारा इन सभी के खाने-पीने की व्यवस्था भी की गई. फिलहाल सभी श्रमिकों का नाम-पता नोट कर इन्हें आश्रय स्थल भेज दिया गया है.