फर्रुखाबाद : जिले के डायट में प्रशिक्षण के दौरान जूठे डिस्पोजल थाली को धोकर फिर से शिक्षकों को खाना परोस दिया गया. शिक्षकों ने पत्र लिखकर इसकी शिकायत उप शिक्षा निदेशक व प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान राजलमाई से की है. शिक्षकों का पत्र और कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. डायट प्रभारी ने इस संबंध में जांचकर दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही है.
शिक्षकों ने लगाया आरोप :इस समय जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में राजलामई में बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों को बच्चों को पढ़ाने और सिखाने के नए तरीके बताने के लिए उन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है. शमशाबाद ब्लॉक के शिक्षक इस प्रशिक्षण में हिस्सा ले रहे हैं. इस दौरान शिक्षकों के खाने का इंतजाम डायट में ही किया जाता है. शिक्षकों ने आरोप लगाया है कि खाने के लिए डिस्पोजल थाली मंगाई गई है. ये थाली एक बार इस्तेमाल होने के बाद फेंक दी जाती है लेकिन इसी को धोकर दोबारा उन्हें खाना परोस दिया गया.
वायरल हो रहा पत्र :शिक्षकों की ओर से पत्र लिखकर इसकी शिकायत की गई. यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पत्र के अनुसार परिसर में शिक्षकों को लंच दिया जा रहा है.उसी डिस्पोजल थाली में दिया जा रहा है. शिक्षकों ने प्रयोग कर इसे डस्टबिन में फेंक दिया था. उन्हीं को धोकर उसी में फिर से उन्हें भोजन दिया जा रहा है. जबकि इन प्लास्टिक के पत्तलों को कुत्ते चाटते रहते हैं.