उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिग्री कॉलेज की महिला लिपिक से चेन लूटने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, योजना बनाकर वारदात को दिया था अंजाम - Chain looted from woman in Farrukhabad

फर्रुखाबाद पुलिस ने महिला लिपिक से चेन लूटने की घटना का खुलासा करते हुए 4 लुटेरों को गिरफ्तार किया है.पकड़े गए शातिरों ने पूरी प्लानिंग के साथ वारदात को अंजाम दिया था.

महिला लिपिक से चेन लूटने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार
महिला लिपिक से चेन लूटने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 23, 2023, 9:50 PM IST

महिला लिपिक से चेन लूटने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

फर्रुखाबाद: जिले में डिग्री कॉलेज की महिला लिपिक के साथ चेन लूट की घटना का पुलिस नें खुलासा कर दिया है. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनको जेल भेज दिया है.
एसपी विकास कुमार ने फतेहगढ़ पुलिस लाइन सभागार में मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला केशव नगर निवासी सरला यादव पत्नी राजेन्द्र यादव एनएकेपी डिग्री कालेज में लिपिक हैं. 21 सितंबर को वह टैम्पों से आवास विकास उतरीं. इसके बाद कुछ दूरी तक पैदल चलने लगी, तभी बदमाशों ने झपट्टा मार कर चेन छीन ली थी. घटना की जानकारी होने पर एएसपी ने आकर जांच पड़ताल की थी.

शुक्रवार को थाना कादरी गेट पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. शनिवार को थाना कादरी गेट पुलिस ने आयुष मसीह, विशाल ठाकुर, बादल यादव व अभय दास को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से एक पीली धातु की चेन पुलिस नें बरामद हुई है.

एसपी ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चारों एक साथ योजना बनाकर आए दिन मोबाइल व चेन आदि लूट की घटना करते रहते हैं. इसके बाद उन्हें बाजार में बेच देते हैं, जो पैसा मिलता था उससे अपने शौक पूरे करते है. 21 सितंबर को हुई घटना के लिए कई दिनों से तैयारी कर रहे थे. महिला के कॉलेज जाने व आने का समय भी नोट कर रहे थे. 21 सितंबर को जब महिला आवास विकास तिराहे से निकली तो घटना को कारित करने की तैयारी कर ली. जिसके बाद महिला मोहल्ला बैंडीपूरा में जैसे ही लाजर के मकान के सामने पहुंची, तभी अभय दास चेन लूट कर फरार हो गया. वहीं, जरूरत पड़ने के लिए अन्य साथी भी तैयार थे.

यह भी पढ़ें: सैन्यकर्मी की पत्नी ने चेन लूट कर भाग रही लुटेरी को महिला को दबोचा, तमाशबीन बने रहे लोग

यह भी पढ़ें: Watch : पता पूछने के बहाने बाइकसवार लुटेरे झपट ले गए महिला के गले से सोने की चेन

ABOUT THE AUTHOR

...view details