फर्रुखाबाद : कोरोना महामारी के कारण ऑक्सीजन की किल्लत से आए दिन मरीजों की मौत हो रही है. इसके मद्देनजर नगर पालिका अध्यक्ष (चेयरमैन) वत्सला अग्रवाल और उनके पति पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल द्वारा जनपद में एक महीने के अंदर ऑक्सीजन प्लांट लगवाने का ऐलान किया गया है. करीब एक करोड़ की लागत से पूर्व एमएलसी द्वारा जिले में ऑक्सीजन प्लांट लगवाया जाएगा. इस प्लांट से प्रतिदिन 70-80 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर तैयार होंगे.
फर्रुखाबाद में चेयरमैन का ऐलान, बनखड़िया में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट - फर्रुखाबाद कोरोना अपडेट
कोविड काल में ऑक्सीजन की कमी से हो रही मौतों को देखते हुए फर्रुखाबाद के बनखड़िया क्षेत्र में ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा. नगर पालिका अध्यक्ष वत्सला अग्रवाल और उनके पति पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल द्वारा जनपद में एक महीने के अंदर ऑक्सीजन प्लांट लगवाने का ऐलान किया गया है.
इसे भी पढे़ं-ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए आवेदन के साथ ही मिलेगी अनुमति
यह ऑक्सीजन प्लांट नगर पालिका अध्यक्ष वत्सला अग्रवाल के बनखड़िया स्थित अपनी जमीन पर लगाया जाएगा. ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर लाइसेंस और एनओसी आदि के लिए सहयोग मांगा है. नगर पालिका अध्यक्ष के पति मनोज अग्रवाल ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी से फर्रुखाबाद जिले में हो रही मौतों को देखकर उनका हृदय कांप उठा. उन्होंने पुणे की एक कंपनी से बात की, जिसने एक करोड़ रुपये में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की बात कही है. इसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर एनओसी, विद्युत आपूर्ति के लिए सहयोग मांगा है. डीएम ने भी उन्हें आश्वासन दिया है कि ऑक्सीजन प्लांट लगवाने के लिए हर संभव मदद करेंगे.