उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अध्यापक बच्चों के घर जाकर दें होमवर्क: खंड शिक्षा अधिकारी - फर्रुखाबाद ब्लॉक संसाधन केंद्र

यूपी के फर्रुखाबाद जिले में ब्लॉक संसाधन केंद्र और प्रधानाध्यापकों की समीक्षा बैठक हुई. बैठक के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी ने अध्यापकों को निर्देश देते हुए कहा कि जो बच्चे विद्यालय नहीं आ पा रहे हैं, शिक्षक उनके घर जाकर उन्हें होमवर्क दें.

बच्चों के घर जाकर शिक्षक देंगे होमवर्क
बच्चों के घर जाकर शिक्षक देंगे होमवर्क

By

Published : Dec 22, 2020, 3:21 PM IST

फर्रुखाबाद: ब्लॉक संसाधन केंद्र और प्रधानाध्यापकों की समीक्षा बैठक के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी ने अध्यापकों को निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि जो बच्चे विद्यालय नहीं आ पा रहे हैं, शिक्षक उनके घर जाकर उन्हें होमवर्क दें. इस दौरान मिशन कायाकल्प में जरूरी अवशेष कार्यों को समग्र शिक्षा की कंपोजिट ग्रांट से पूरा करने के निर्देश भी दिए गए.

शिक्षक बच्चों के घर जाकर दें होमवर्क

प्रधानाध्यापकों की मासिक समीक्षा बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी रघुनाथ चौधरी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतर अभिभावकों के पास स्मार्टफोन नहीं होने के चलते कुछ बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है. वहीं, किसी और कारणवश वह विद्यालय में होमवर्क लेने भी नहीं आ पाते हैं. इसलिए शिक्षकों को उनके घर पर संपर्क के लिए मिशन प्रेरणा को आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है. वहीं, शिक्षकों से ई-पाठशाला, निष्ठा प्रशिक्षण, रीड ऑलग ऐप का इंस्टालेशन प्रभावी बनाने को कहा गया है.

खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि बच्चों को सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक दूरदर्शन पर और 11 से एक बजे तक रेडियो पर शैक्षिक कार्यक्रम देखने के लिए प्रेरित करें. निशुल्क यूनिफार्म और स्वेटर वितरण की समीक्षा के दौरान जिला समन्वयक ऋचा यादव ने कहा कि परफॉर्मेंस इंडेक्स बढ़ने में विलंब किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details