उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दीक्षा ऐप डाउनलोड में फर्रुखाबाद बना नंबर वन जिला

फर्रुखाबाद में कोरोना संक्रमण के चलते नौ महीने से परिषदीय स्कूल बंद चल रहे हैं. ऐसे में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए ऑनलाइन दीक्षा ऐप को विकल्प के तौर पर तैयार किया गया. दीक्षा ऐप डाउनलोड में उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले का नंबर वन बन गया है.

दीक्षा ऐप डाउनलोड में फर्रुखाबाद बना नंबर वन जिला
दीक्षा ऐप डाउनलोड में फर्रुखाबाद बना नंबर वन जिला

By

Published : Dec 29, 2020, 12:32 PM IST

फर्रुखाबादः जिले के परिषदीय विद्यालयों के 1.96 लाख बच्चों में से 12,774 ने दीक्षा एप डाउनलोड कर लिया है. जबकि शिक्षकों को 10-10 छात्रों के अभिभावकों को ऐप अपलोड कराने का लक्ष्य दिया गया था. दीक्षा ऐप डाउनलोड करने में फर्रुखाबाद प्रदेश में नंबर वन बन गया है. दरअसल, कोरोना संक्रमण की वजह से करीब नौ महीने से परिषदीय स्कूल बंद चल रहे हैं. ऐसे में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो. इसके लिए ऑनलाइन पढ़ाई के लिए दीक्षा एप को विकल्प के तौर पर तैयार किया गया था.

दीक्षा ऐप डाउनलोड में फर्रुखाबाद बना नंबर वन जिला

ऑनलाइन पढ़ाई को बढ़ावा देने पर जोर
करोना संकट के बाद भी लाकडाउन पढ़ाई का सिलसिला जारी रहने वाला है. नई शिक्षा नीति के तहत अब पूरे साल होने वाली पढ़ाई के सिलेबस का 25 फीसदी हिस्सा ऑनलाइन ही पढ़ाया जाएगा. वहीं ऑनलाइन टेस्ट की भी व्यवस्था होगी. यही वजह है कि स्कूल में ऑनलाइन पढ़ाई को बढ़ावा देने पर जोर दिया जा रहा है. फर्रुखाबाद ऑनलाइन पढ़ाई में अव्वल नंबर पर बना हुआ है. यहां के बच्चों ने सबसे ज्यादा दीक्षा ऐप डाउनलोड किया है. आपको बता दें कि राज्य परियोजना निदेशालय की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक शिक्षकों ने कुल 12,774 छात्रों को दीक्षा एप डाउनलोड करा दिया है. जबकि जिले में पंजीकृत छात्र 1.96 और शिक्षकों की संख्या 5,680 है.

ऑफलाइन मोड में चलता है दीक्षा ऐप
दीक्षा ऐप ऑफलाइन मोड में चलता है. केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने दीक्षा (डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर फॉर नॉलेज शेयरिंग ऐप) विकसित किया है. इसमें अंग्रेजी, हिन्दी, संस्कृत, गणित, विज्ञान, पर्यावरण अध्ययन, इतिहास, नागरिक शास्त्र, भूगोल जैसे विषयों की पुस्तकें हैं. एक बार अपने मोबाइल में डाउनलोड करने के बाद दीक्षा ऐप पूरी तरह से ऑफलाइन इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें करीब पांच हजार ऐसे वीडियो हैं. जिनके माध्यम से छात्र खेल-खेल और कहानी के जरिए पाठ्य सामग्री पढ़ सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details