उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलवामा में हुए आतंकी हमले में फर्रुखाबाद का लाल शहीद, क्षेत्र में शोक की लहर

फर्रुखाबाद के रहने वाले सीआरपीएफ के एएसआई विनोद कुमार जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए. शहादत की सूचना मिलते ही क्षेत्र में कोहराम मच गया.

एएसआई विनोद कुमार
एएसआई विनोद कुमार

By

Published : Jul 18, 2022, 10:26 PM IST

फर्रुखाबादःजम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को आतंकी हमले में नगर कायमगंज में रहने वाले सीआरपीएफ के एएसआई विनोद कुमार शहीद हो गए. शहादत की सूचना जैसे ही उनके कायमगंज तहसील के नगला विधि गांव स्थित पैतृक आवास पहुंची तो कोहराम मच गया.

सीआरपीएफ के नायब सूबेदार विनोद कुमार पाल (53) कायमगंज क्षेत्र के गांव नगला विधि के मूल निवासी थे. कुछ महीने से उनका परिवार मोहल्ला दत्तू नगला नई कॉलोनी में रहने लगा है. 24 जून को वह 20 दिन छुट्टी बिताकर ड्यूटी पर गए थे. छुट्टी के दौरान पत्नी सुमन का ऑपरेशन कराया था.

लिहाजा दिन में कई बार फोन से हालचाल लेते थे. रविवार की दोपहर नायब सूबेदार पुलवामा के गोंगू क्रासिंग पर अन्य जवानों के साथ चेकिंग कर कर रहे थे. तभी आतंकियों ने हमला कर दिया, जिसमें विनोद कुमार जख्मी हो गए. अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. शहादत की सूचना परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया. पत्नी सुमन और इकलौते बेटे योगेंद्र पाल से लिपटकर बिलखने लगीं. बेटे योगेंद्र ने बताया कि गांव में ही पिता का अंतिम संस्कार होगा.

इसे भी पढ़ें-पुलवामा में आतंकियों ने CRPF जवानों पर किया हमला, एक शहीद

योगेंद्र ने बताया कि हमले से 20 मिनट पहले ही पिताजी ने को फोन किया था. पिताजी ने सभी के हाल चाल पूछा था और कहा कि गांव जाकर सबमर्सिबल का बोरिंग देख लेना. पत्नी सुमन से भी हाल चाल लिए. बता दें कि शहीद नायब सूबेदार विनोद कुमार पाल के पिता जवाहर सिंह खेती करते थे. माता-पिता गुजर चुके हैं. विनोद के बड़े भाई प्रमोद कुमार सेना के जवान थे. पिछले साल सेवानिवृत्त होकर गांव में खेती कराते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details