फर्रुखाबाद: जनपद में वित्तीय वर्ष 2023-24 में 87 अमृत सरोवर या तालाब निर्माण का बजट जारी हुआ था. इन अमृत सरोवरों का निर्माण कार्य अभी जारी है. अधिकारियों ने जल्द ही इस निर्माण को पूरा करने की बात कही है. इन तालाबों के निर्माण के लिए एक करोड़ 87 लाख रुपये का बजट बनाया गया था. इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों में अकुशल श्रमिकों के लिए रोजगार उपलब्ध कराया जाए.
उपायुक्त श्रम रोजगार रंजीत कुमार ने बताया कि जनपद फर्रुखाबाद में कुल 580 ग्राम पंचायत हैं. जिसके सापेक्ष में सभी ग्राम पंचायतों ने दो-दो तालाबों के निर्माण कार्य होने थे. पिछले वित्तीय वर्ष में हमारा 100 अमृत सरोवर बनाने का लक्ष्य था. ये सभी अमृत सरोवर बनाए जा चुके हैं. इसमें क्षेत्र पंचायत से 17, जिला पंचायत से 4 और शेष सभी ग्राम पंचायतों से बनाए गए हैं.
बजट जारी होने के बाद अमृत सरोवर के लिए चयनित तालाब पर शुरू नहीं हुआ काम - 580 Gram Panchayats in Farrukhabad
फर्रुखाबाद की कुल 580 ग्राम पंचायतों में दो-दो अमृत सरोवर के निर्माण कार्य होने हैं. वित्तीय वर्ष 2023-24 में 87 अमृत सरोवर का अभी तक निर्माण कार्य पूरी नहीं हुआ है.
रंजीत कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में 87 अमृत सरोवर या तालाब निर्माण का कार्य अभी जारी है. इसको जल्द ही पूर्णता पूर्ण कर लेंगे. वित्तीय वर्ष 23-24 में एक करोड़ 87 लाख का व्यय होने का प्राकरण गठित किया गया. तालाबों को बनाने का मुख्य उद्देश्य जल संभरण कराना. अमृत सरोवर जो 100 बनाए गए हैं. उनके सौंदर्यीकरण का कार्य ग्राम पंचायतों के द्वारा कराया गया है.
उपायुक्त श्रम रोजगार ने बताया कि योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में अकुशल श्रमिकों के लिए रोजगार उपलब्ध कराना. ग्रामीण क्षेत्रों में जिनको काम की आवश्यकता है. उन्हें काम उपलब्ध कराया जा रहा है. यह योजना का प्रमुख उद्देश्य है. इनके आसपास नीम, पीपल, कटहल, जामुन, आदि के पौधे लगाए जाएंगे. अमृत सरोवर के किनारे टहलने के लिए रास्ते बनाए जाएंगे और बेंच आदि लगाई जाएंगी. इनके किनारे पर राष्ट्रीय पर्वों पर झंडा रोहण के लिए चेक पोस्ट भी लगाई जाएगी.
यह भी पढ़ें-फर्रुखाबाद में तालाब में डूबने से बच्चे की मौत