फर्रुखाबाद: अंग्रेजी शराब पीने से दो व्यापारियों समेत तीन लोगों की मौत मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. इनमें दुकान मालिक, गोदाम प्रभारी और ठेके का सेल्समैन के शामिल हैं. वहीं, मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दुकान मालिक की तलाश जारी है.
दरअसल, गुरुवार को मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के अहिमलापुर गांव में सरकारी ठेके से लाई गई शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई थी. इनमें गांव के जितेंद्र सिंह, उनके पड़ोसी मोनू के अलावा कन्नौज जिले के छिबरामऊ निवासी ओमवीर सिंह चौहान की मौत हुई थी. मामले में मृतक ओमवीर सिंह के बेटे विपिन सिंह ने जहानगंज पुलिस को मामले की तहरीर दी थी.
इसको लेकर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर भोजापुर निवासी सेल्समैन श्याम पाल, वाराणसी के बसांव थानाक्षेत्र निवासी गोदाम प्रभारी महेश सिंह और मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र निवासी ठेकेदार विनोद पाल के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने सभी के खिलाफ हत्या, उत्पाद शुल्क एवं आबकारी अधिनियम के तहत उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने इनमें से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दुकान मालिक की तलाश में जुटी हुई है.