उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: 2 अप्रैल से होने वाले नामांकन की तैयारियों में जुटा प्रशासन - फर्रुखाबाद

प्रशासन लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा हुआ है. 2 अप्रैल से 9 अप्रैल तक चलने वाले नामांकन के लिए डीएम ने बैठक की. डीएम मोनिका रानी ने बताया कि एक उम्मीदवार चार नामांकन पत्र प्रस्तुत कर सकता है. वहीं फर्रुखाबाद लोकसभा सीट पर 17,814 नए मतदाता हैं.

नामांकन की तैयारियों में जुटा प्रशासन

By

Published : Mar 29, 2019, 10:19 PM IST

फर्रुखाबाद:प्रशासनिक अमला लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा हुआ है. 2 अप्रैल से 9 अप्रैल तक चलने वाले नामांकन के लिए डीएम ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. उन्होंने आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए प्रारूप 26 में किए गए कई परिवर्तनों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी.

जानकारी देती डीएम मोनिका रानी


फर्रुखाबाद में 29 अप्रैल को चुनाव होना है. हालांकि भाजपा, कांग्रेस, सपा-बसपा गठबंधन और बसपा ने अपने-अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. डीएम मोनिका रानी ने बताया कि 2 अप्रैल से 9 अप्रैल तक प्रत्याशी अपने पर्चे कलेक्ट्रेट परिसर में दाखिल कर सकेंगे. एक उम्मीदवार अधिकतम चार नामांकन पत्र प्रस्तुत कर सकता है.


यह नामांकन पत्र उम्मीदवार स्वयं या उसके प्रस्तावक द्वारा भी प्रस्तुत किए जा सकते हैं. नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय से नि:शुल्क प्राप्त किए जा सकते हैं. नामांकन के समय उम्मीदवार को सम्मिलित करते हुए केवल पांच व्यक्ति ही नामांकन कक्ष में प्रवेश कर सकेंगे. नामांकन जुलुस के दौरान आचार संहिता के नियमों का पालन कर सावधानी बरती जाए.


निर्वाचन अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार, फर्रुखाबाद लोकसभा सीट के लिए 16,86,550 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 17,814 नए मतदाता हैं. फर्रुखाबाद लोकसभा सीट पर मतदान के लिए 978 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसके अलावा मतदाताओं को ईवीएम और वीवीपैट के संबंध में जानकारी देने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान भी चलाया जा रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए जिला स्तर पर एक टीम बनाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details