फर्रुखाबादःजिला मुख्यालय के पास नरेंद्र सरीन मांटेसरी स्कूल की भूमि पर कब्जे के मामले में जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है. प्रशासन ने नगर पालिका कर्मियों के साथ भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी से अवैध निर्माण को ढहा दिया. इतना ही नहीं डीएम मानवेंद्र सिंह ने करोड़ों रुपये की जमीन पर कब्जा किए कथित रूप से सपा नेता पिता-पुत्र को भूमाफिया घोषित कर एफआईआर के आदेश दिए हैं.
कई वर्षों से जिला मुख्यालय के पास परिषदीय विद्यालय नरेंद्र सरीन मांटेसरी स्कूल की करोड़ों रुपये की जमीन पर अवैध कब्जा चला आ रहा था. वरिष्ठ भाजपा नेता और समाज सेविका डॉ. रजनी सरीन ने जिला प्रशासन को स्कूल को गोद लेकर उसके विकास का प्रस्ताव दिया था, लेकिन इसमें सबसे बड़ी मुसीबत अतिक्रमण बना हुआ था. जिला प्रशासन की ओर से कई बार पैमाइश कराने का प्रयास किया गया, लेकिन अवैध कब्जेदार पंकज राय और उनके पुत्र शुभम राय के विरोध के चलते जमीन खाली नहीं हो पा रही थी.
पैमाइश करने पहुंची टीम से हुई कहासुनी
पिछले सप्ताह भूमि की पैमाइश को पहुंचे सीडीओ डॉ. राजेंद्र पेंसिया और अन्य अधिकारियों को स्थानीय लोगों के विरोध के चलते लौटना पड़ा था, जिसके बाद एसडीएम की रिपोर्ट पर डीएम मानवेंद्र सिंह ने पंकज राय और उनके पुत्र शुभम राय को भू-माफिया घोषित कर दिया. साथ ही अवैध निर्माण को ढहाने के आदेश दिए थे. इसकी भनक लगते ही कुछ वकीलों के साथ मिलकर शुभम राय ने एसडीएम सदर अनिल कुमार से मिलकर अपने अभिलेख भी दिखाए थे, लेकिन बात नहीं बन पाई थी.