उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खाद न मिलने से किसान परेशान, डीएम ने लिया संज्ञान

फर्रुखाबाद जिले में खाद की किल्लत हो रही है. जिससे किसानों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. क्रय केन्द्रों पर आए किसानों ने बताया कि इस समय खेतों में आलू बुवाई का समय है. लेकिन खाद समय पर नहीं मिल पा रही है. जिससे फसल बुवाई में देरी हो रही है.

डीएम ने लिया संज्ञान
डीएम ने लिया संज्ञान

By

Published : Oct 16, 2021, 10:13 AM IST

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में आलू की फसल के लिए खेतों को तैयार करने का समय है और किसान अपने खेतों को फसल की तैयारी में जुटा है. लेकिन किसान के सामने सबसे बड़ी समस्या खाद आपूर्ति की है. किसान को समय पर एनपीके खाद उपलब्ध नहीं हो पा रही. पीसीएफ के गोदामों पर खाद का भंडार है. लेकिन खाद क्रय केंद्रों तक समय से नही पहुंच रही. जिस कारण से किसानों को खाद समय से उपलब्ध नहीं हो पा रही है. वहीं, डीएम मानवेंद्र सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ठेकेदार को सख्त निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि खाद समय से उपलब्ध कराएं.



वहीं, क्रय केंद्र संचालकों का कहना है कि हमको गोदाम से जितना स्टॉक मिल पा रहा है, वह हम दिन प्रति दिन बांट रहे हैं. गोदाम से स्टॉक आने में देरी हो रही है. जिस कारण से किसानों को खाद के लिए दिक्कत पैदा हो रही है.

यह भी पढ़ें- झांसी में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 11 श्रद्धालुओं की मौत


वहीं, आला अधिकारियों की कड़ाई के बाद खाद गोदामों से क्रय केंद्रों में भेजने में तेजी आई है. पीसीएफ के जिला प्रबंधक की मनमानी के चलते सहकारी समितियों और इफको विक्रय केंद्रों पर खाद की आपूर्ति न किए जाने की शिकायतें लोग लगातार कर रहे हैं.

डीएम मानवेंद्र सिंह ने बताया की फर्रुखाबाद में दो गोदान हैं. जिसमें खाद रखी जाती थी. गोदाम से खाद उठाने में ठेकेदार इंटरेस्ट नहीं ले रहा था, दो दिन पूर्व मैंने उसे सख्त निर्देश दिए थे. जब खाद उठान हो जाएगा तब खाद आपूर्ति ठीक हो जाएगी और समस्या का समाधान हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details