उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: गंगा का जलस्तर 20 सेंटीमीटर बढ़ने से ग्रामीण परेशान - बाढ़ से परेशान किसान

पूर्वांचल में बारिश के चलते गंगा का जलस्तर बढ़ने लगा है. तटवर्ती इलाकों के ग्रामीणों को खेत में कटान होने की चिंता सता रही है. फर्रुखाबाद जिले के सोतानाला में बाढ़ का इतना पानी भर गया है कि लोग नाव के सहारे आवागमन करने को मजबूर हैं.

गंगा का जलस्तर 20 सेंंटीमीटर बढ़ा.
गंगा का जलस्तर 20 सेंंटीमीटर बढ़ा.

By

Published : Jul 26, 2020, 1:11 PM IST

फर्रुखाबाद: बरसात के साथ गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ने लगा है. गंगा का जलस्तर अचानक बढ़ने से एक बार फिर से बाढ़ आने के आसार बनने लगे हैं. तटवर्ती गांवों के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. वहीं सोतानाला में पानी बढ़ने से मंझा की मड़ैया गांव के लोग नाव के सहारे आवागमन कर रहे हैं.

गंगा में जलस्तर बढ़ने से कटरी इलाके में रहने वाले 12 से अधिक गांवों के लोगों की चिंताएं बढ़ने लगी हैं. गंगा का जलस्तर बढ़ने से हरसिगपुर कायस्थ, उगरपुर, कुडरी सारंगपुर, सुंदरपुर, तीसराम की मड़ैया, करनपुर घाट गांव के लोगों को बाढ़ की आशंका सता रही है. वहीं सोतानाला में पानी बढ़ गया है, जिससे मंजा की मढ़िया गांव के लोग नाव के सारे आवागमन करने को मजबूर हैं.

अब गंगा में पानी का दबाव बढ़ गया है, जो परेशानी का विषय है. वहीं किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें पड़ने लगी हैं. किसानों को अभी से गंगा का पानी खेत में फैलने से फसल बर्बाद होने का खतरा सताने लग रहा है. ग्रामीणों के अनुसार अगर जलस्तर इसी तरह बढ़ता रहा तो जल्द ही गांव में पानी प्रवेश कर सकता है.

गंगा का जलस्तर 20 सेंटीमीटर से बढ़कर 135.50 मीटर पर पहुंच गया है. नरौरा बांध से 32,900 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. रामगंगा का जलस्तर विलोगेज है. खोह हरेली व रामनगर से 3,479 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. वहीं प्रशासनिक अधिकारियों का दावा है कि अभी हालात पूरी तरह से काबू में हैं. जिला प्रशासन की नजर पूरे मामले पर बनी हुई है. बाढ़ जैसे हालातों से निपटने के लिए जिला प्रशासन तैयार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details