फर्रुखाबादःजिले में धान किसान इस समय बेहाल हैं. किसानों को उनकी मेहनत के अनुसार धान का लागत मूल्य तक नहीं मिल पा रहा है. सरकारी क्रय केंद्र में कागजों की मारामारी के चलते किसान बिचौलियों को धान बेचने पर मजबूर हो रहे हैं. सरकारी रेट 18.88 रुपये घोषित किया गया है. जबकि किसान अपने धान बिचौलिये को 1000 से 1200 रुपये में बेचने को मजबूर हो रहे हैं. जिससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है.
राज्य सरकार ने 5 दिसंबर से ही हर हाल में धान क्रय करने का निर्देश जारी कर रखा है. बावजूद सरकार की यह घोषणा फर्रुखाबाद में हवा हवाई साबित हो रही है. न तो प्रशासनिक अधिकारी की ओर से इस दिशा में अब तक कोई पहल की गई है. जिस कारण किसानों को चिंता बढ़ने लगी है. ईटीवी भारत ने धान खरीद पर किसानों का हाल जाना तो किसानों ने बताया कि हमारे समक्ष सबसे बड़ी समस्या तो यह है कि हम किसानों ने साहूकार से कर्ज लेकर बड़ी मेहनत से धान फसल रोपी थी. पुनः किसान गेहूं की फसल लगाने के लिए महाजनों से कर्ज लेकर खेतों की जुताई और बुआई में पैसा लगा रहे हैं. बहुत से ऐसे किसान भी हैं जिसे अब कोई कर्ज देने को भी कोई तैयार नहीं है. ऐसे में किसानों को औने पौने दामों में धान बेचने को मजबूरी होना पड़ रहा है.