पशुओं को तहसील में बंद करने का वीडियो वायरल फर्रुखाबाद:जिले में फसल बर्बाद होने से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को आवारा मवेशियों को घेरकर अमृतपुर तहसील परिसर में बंद कर दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इससे तहसील में हड़कंप मच गया. इसके बाद अधिकारी मौके पर पंहुचे और किसानों से बातचीत की.
अमृतपुर तहसील क्षेत्र में आवारा मवेशियों को लेकर किसान काफी परेशान हैं. सरकार द्वारा बनवाई गईं गौशालाएं आवारा मवेशियों के लिए नाकाफी साबित हो रही हैं. सरकार का बजट भी गायों की देख-रेख में खर्च हो रहा है. वहीं, गौशाला से जादा आवारा मवेशी आज भी किसानों की फसल को बर्बाद कर रहे हैं. किसानों को आवारा मवेशियों की समस्या से निजाद नहीं मिली. इससे किसानों का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा.
उन्होंने क्षेत्र में घूम रहे आवारा मवेशियों को घेरकर तहसील परिसर में लाकर बंद कर दिया. वहीं, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसके साथ ही किसानों ने हंगामा भी किया. सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने किसानों को बहुत समझाने का प्रयास किया. लेकिन, कोई सुनने को तैयार ही नहीं हुआ. किसानों ने बताया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी से शिकायत की थी. लेकिन, उसके बाद भी कोई कार्रवाई नही हुई.
इससे क्षेत्र के नगला हुसा आसमपुर, बली पट्टी रानी गांव, अमृतपुर, ताजपुर, नयागांव, हरिहरपुर, भाऊपुर चौरासी से आने पशुओं को काश्तकारों ने पकड़कर तहसील में बंद कर दिया. उपजिलाधिकारी पदम सिंह, खंड विकास अधिकारी कौशल कुमार गुप्ता, एडीओ पंचायत अजीत पाठक और सचिव आशुतोष द्विवेदी मौके पर पहुंचे और किसानों से वार्ता की.
यह भी पढ़ें:Akhilesh Yadav Met Shivpal Yadav : चाचा शिवपाल के घर पहुंचे अखिलेश यादव, संगठन में जल्द मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी