फर्रुखाबाद:सदर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें किसानों ने लेखपाल की लापरवाही की वजह से किसान सम्मान निधि योजना का लाभ न मिल पाने की शिकायत की. जिस पर सीडीओ ने कहा कि ऐसे करीब 15 से 20 प्रकरण आए थे, जल्दी ही सभी किसानों को योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा.
किसानों ने लगाया लेखपाल पर आरोप
- सीडीओ अमित पेंसिया की अध्यक्षता में मंगलवार को तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया.
- इस दौरान ग्राम खेमसेपुर निवासी करीब 25 से 30 लोगों ने लेखपाल शैलेश कुमार पर किसान सम्मान निधि योजना में नाम न शामिल करने का आरोप लगाया.
- उन्होंने इसकी शिकायत सीडीओ के समक्ष दर्ज कराई, जिस पर सीडीओ ने जल्द से जल्द समस्या हल करके सभी किसानों को योजना का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया.
- किसान सर्वेश कुमार ने बताया कि लेखपाल की कमी के कारण ही किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है.
- उन्होंने आरोप लगाया कि लेखपाल ने अपने कुछ खास लोगों का नाम ही लिस्ट में शामिल कर उसे भेज दिया.
- इस कारण गांव के करीब 300 लोगों को इस सरकारी योजना से वंचित रहना पड़ रहा है.