फर्रुखाबाद : जिले में बुधवार की रात आई आंधी और बारिश में बिजली का तार टूटकर गिर गया. ऐसे में करंट लगने से किसान की मौत हो गई. वहीं घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
करंट लगने से किसान की मौत - farrukhabad kayamganj kotwali
फर्रुखाबाद में बिजली के तार की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें-हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत
जानकारी के अनुसार, कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव गऊटोला में आंधी आने से एलटी लाइन की केबल का तार टूटकर रास्ते में गिर गया. टूटे तार की चपेट में 42 वर्षीय किसान राजेंद्र राजपूत आ गए. चीख-पुकार सुनकर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्हें सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. आकस्मिक मौत की खबर सुनते ही पत्नी नेमा देवी और 6 बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं सूचना पर कायमगंज कोतवाली के दारोगा शादाब खां ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.