उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कमालगंज के किसान ने किया कमाल, भीषण गर्मी में उगा दिए सेब...जानिए कैसे? - गांव नगरिया देवधरापुर में सेब की खेती

फर्रुखाबाद जनपद में एक किसान बबलू राजपूत ने गर्मी के महीनों में सेब के खेती कर कमाल कर दिया है. जो जनपद के किसानों के लिए प्रेरणा श्रोत बन गए हैं. इस रिपोर्ट में जानिए ठंड प्रदेशों में होने वाला सेब यूपी में कैसे उगाया?

किसान बबलू राजपूत ने बताया
किसान बबलू राजपूत ने बताया

By

Published : Jun 8, 2023, 7:51 PM IST

फर्रुखाबाद में किसान बबलू राजपूत ने की सेब की खेती.

फर्रुखाबाद: जम्मू कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड जैसे ठंड प्रदेश में पैदा होने वाले सेब को यूपी के इस किसान ने अपने खेतों में उगाया है. इतना ही नहीं कमालगंज ब्लाक क्षेत्र के किसान ने करीब 10 बीघा खेतों में बादाम, अंजीर और नारियल के पेड़ भी लगाया है. वह अपने स्तर पर नई तकनीक से खेती कर रहे हैं. इनकी मेहनत की वजह से भीषण गर्मी में भी सेब, बादाम व अंजीर की पैदावार हुई है.



कमालगंज ब्लाक क्षेत्र के गांव नगरिया देवधरापुर के किसान बबलू राजपूत ने सेब, अंजीर नारियल की खेती की ओर अपना कदम बढ़ाया है. उन्होंने सीजनल फसलों की पैदावार कर असंभव को संभव कर दिखाया है. किसान बबलू राजपूत के खेत में लगी अंजीर की फसल लखनऊ तक धूम मचा रही है. किसान ने कड़ी मेहनत कर खेत में सेब का बगीचा उगाया है. किसान द्वारा लगाए सेब के पेड़ों पर इस भीषण गर्मी के मौसम में भी फल लग रहे हैं. हिमाचल जैसे सेब की खेती देखने के लिए लोग दूर दराज से किसान बबलू राजपूत के गांव आ रहे हैं.



बबलू राजपूत ने बताया कि उन्होंने बचपन से ही कुछ अलग कर अपना नाम बनाने की ठानी थी.फर्रुखाबाद जिले में आलू, गेंहूं और मक्का की खेती जगह जगह होती है. लेकिन उन्हें इससे हटकर कुछ अलग करने की चाह थी. उन्होंने बताया कि पूर्व डीएम मानवेंद्र सिंह की प्रेरणा से यह काम संभव हो पाया है. जिसके चलते फरवरी 2022 में उन्होंने इजराइल से अन्ना किस्म के सेब के पौधे लाकर अपने खेतों में लगाये थे. एक साल बाद खेत में लगाए गये पौधों से फल आना भी शुरू हो गया. किसान ने बताया कि जुलाई के फर्स्ट वीक में इन फलों की तोड़ा जाएगा. लोगों ने कहा कि गर्मी के मौसम में यह फल कैसे हो पाएंगे. लेकिन उन्होंने ठान लिया था कि वह प्रयास जरूर करेंगे. एक साल बाद इन पेड़ों में अच्छे फल आए हैं. एक पेड़ में एक से 25 फल लगे हुए हैं. उन्होंने बताया कि हिमाचल वाला और शिमला वाला सेब सेम कलर का है.

किसान बबलू राजपूत उन्होंने बादाम व अंजीर जैसे पेड़ भी खेत पर लगा रखे हैं. उन्होंने बताया कि फल पेड़ों में आने लगे हैं. इससे कहीं न कहीं रोजगार भी मिलेगा और कुछ धन भी कमाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि वह कृषि का यह काम जारी रखेंगे. इससे लोगों को रोजगार भी मिलेगा. बता दें कि किसान बबलू राजपूत ने यह साबित कर दिया कि अपनी मेहनत के दम पर हर तरह की फसल, फल और फूल किसी भी क्षेत्र में पैदा की जा सकती है.


यह भी पढे़ं- ऐतिहासिक धरोहरों में लीजिए अवध के जायके का आनंद, मिलेगी खास जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details