उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबादः प्रसूता की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा - family uproar over maternal death

फर्रुखाबाद कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के ग्राम सुभानपुर निवासी एक महिला को 8 अगस्त को प्रसव पीड़ा हुई. परिजनों ने उसे मॉडर्न अस्पताल में भर्ती कराया बच्चे को जन्म देने के बाद मंगलवार को उसकी हालत बिगड़ गयी. परिजन उसे लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

प्रसूता की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा

By

Published : Aug 14, 2019, 11:35 PM IST

फर्रुखाबादः कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के ग्राम सुभानपुर निवासी एक महिला को 8 अगस्त को प्रसव पीड़ा हुई. जिसके बाद परिजनों ने महिला को कोतवाली फर्रुखाबाद क्षेत्र के अंतर्गत आवास-विकास स्थित मॉडर्न अस्पताल में भर्ती कराया. बच्चे को जन्म देने के बाद मंगलवार देर रात महिला को सांस लेने में तकलीफ हुई. डॉक्टरों ने प्रसूता की तबियत बिगड़ती देख अस्पताल से रेफर कर दिया. परिजन उसे लेकर लोहिया अस्पताल पहुंचे. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा किया.

प्रसूता की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा

क्या है पूरा मामला-

  • कोतवाली कायमगंज निवासी एक महिला को 8 अगस्त प्रसव पीड़ा हुई.
  • परिजनों ने महिला को कोतवाली फर्रुखाबाद क्षेत्र स्थित मॉडर्न अस्पताल में भर्ती कराया.
  • बच्चे के जन्म के बाद महिला की हालत बिगड़ गयी.
  • डॉक्टरों ने महिला की तबियत बिगड़ती देख अस्पताल से रेफर कर दिया.
  • परिजन उसे लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
  • परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.

आपके द्वारा यह प्रकरण संज्ञान में लाया गया है. इसमें हम जांच करा रहे हैं. जांच के बाद पता चलेगा मामला क्या था.

- चंद्रशेखर,सीएमओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details