फर्रुखाबाद:जिले में खाद्य विभाग की घोर लापरवाही सामने आई है. यहां एक अविवाहित युवक की फर्जी पत्नी के नाम का राशन कार्ड बना दिया गया है. फर्जी राशन कार्ड अजय सक्सेना निवासी गुसरापुर की पत्नी सोनम सक्सेना के नाम से जारी किया गया है. राशन कार्ड वितरण करने के दौरान इस मामले का खुलासा हो सका. वहीं मामले की शिकायत अधिकारियों से की गई है.
फर्रुखाबादः अविवाहित युवक की पत्नी के नाम पर बना फर्जी राशन - फर्रुखाबाद
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में एक फर्जी राशन कार्ड बनाए जाने का मामला सामने आया है. इसका खुलासा तब हुआ जब एक ऐसे व्यक्ति की पत्नी के नाम पर राशन कार्ड जारी कर दिया गया, जिसकी अभी तक शादी भी नहीं हुई.
अविवाहित युवक की पत्नी के नाम पर बना राशन कार्ड.
क्या है पूरा मामला
- शमशाबाद थाना क्षेत्र के गुसरापुर गांव में फर्जी राशन कार्ड बनाए जाने का मामला सामने आया है.
- यहां अजय सक्सेना की पत्नी के नाम पर राशन कार्ड जारी कर दिया गया है, जबकि अजय की शादी भी नहीं हुई.
- राशन कार्ड वितरण करने के दौरान इस पूरे मामले की जानकारी हुई.
- मामले की शिकायत अधिकारियों से की गई है.
मामला संज्ञान में आया है. जांच कराकर रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
-जीवेश मौर्य, क्षेत्रीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी