फर्रुखाबादःजिले में अमृतपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम सबलपुर में 125 एकड़ भूमि पर 68 ग्रामीणों को फर्जी पट्टे आवंटित करने का मामला सामने आया है. फर्जी पट्टा होने का मामला प्रकाश में आने पर डीएम ने सीडीओ की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित कर दी है. लेकिन एडीएम और एसडीएम कायमगंज का स्थानांतरण होने से जांच ठंडे बस्ते में चली गई. वहीं, ग्रामीण जमीन की पैशाइश नहीं होने दे रहे हैं और धरना शुरू कर दिया है.
कई सालों से फर्जी पट्टे की भूमि पर अनाज पैदा करते चले आ रहे किसानों के सामने अब जिला प्रशासन मुसीबत का हल लेकर खड़ा हो गया है. अपनी जमीन हाथ से जाते देख ग्रामीण घरों से निकल कर खेतों में आकर धरने पर बैठ गए हैं. ग्रामीण परिवार के साथ खेत में तंबूओं में डेरा जमाए हुए हैं.
ग्रामीणों ने खेतों में डाला डेरा. उपजिलाधिकारी प्रीती तिवारी, सीओ अमृतपुर अजेय शर्मा, थानाध्यक्ष दिनेश गौतम, महिला दारोगा रक्षा सिंह, वन क्षेत्राधिकारी अशोक शर्मा आदि भारी दल-बल के साथ मौके पर पंहुचे. उन्होंने ग्रामीणों को समझानें का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण किसी भी कीमत पर मानने को तैयार नही थे. ग्रामीणों आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी.ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधान ब्रजपाल व लेखपाल श्याम बाबू के मिलीभगत से जबरन काम हो रहा है. प्रधान की 85 बीघा भूमि को अभी तक पैमाइश नहीं करायी गई. ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम आशा की मढैया और चाचूपुर के बीच लगभग 240 बीघा भूमि को लेखपाल श्याम बाबू व कानून मनोज दीक्षित ने चिह्नित किया. जिसे बाद में वन विभाग के सुपुर्द किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें-युवाओं पर लाठीचार्ज के बाद सांसद वरुण गांधी का फूटा गुस्सा, अपनी ही सरकार पर साधा निशाना
डीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है. लेकिन एडीएम व एसडीएम का स्थानांतरण हो गया है. अब उनके स्थान पर नए अधिकारी आए हैं. जिसमें सीडीओ की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित कर दी गई है. जांच रिपोर्ट जैसे ही आती है.उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.