फर्रुखाबादः जनपद के रखा बालिका इंटर कॉलेज में प्रधानचार्य की नियुक्ति में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. मामला संज्ञान में आने के बाद कॉलेज के प्रबंधक ने प्रधानाचार्य को लेटर जारी किया है. जिसमें प्रबंधक ने प्रधानाचार्य से 24 घंटे के अंदर शैक्षिक योग्यता के प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित छाया प्रति मांगी. मगर उनकी तरफ से कोई प्रमाण पत्र नहीं दिए गए.
रखा बालिका इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य की नियुक्ति में फर्जीवाड़ा - फर्रुखाबाद में बीएड डिग्री में फ्राड
यूपी के फर्रुखाबाद में रखा बालिका इंटर कॉलेज में नियुक्ति फर्जीवाड़े में प्रधानाचार्य अपने प्रमाण पत्र नहीं दिखा सकी. बताया जा रहा है कि प्रधानाचार्य ने फर्जी बीएड की डिग्री से नौकरी हासिल की थी.
जिलाधिकारी ने 15 दिन में मांगी थी रिपोर्ट
जानकारी के अनुसार कुटरा निवासी इंद्रजीत ने जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह से मिलकर रखा बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य नीतू मसीह और उनके पति राजेश मसीह पर काफी गंभीर आरोप लगाए थे. इसके संबंध में जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी और डीआईओएस को 15 दिन के अंदर जांच कर कार्यालय में रिपोर्ट उपलब्ध कराए जाने के आदेश दिए हैं. जिसके चलते प्रबंधक रखा बालिका इंटर कॉलेज अमिताभ हेरोल्ड ने प्रधानाचार्य नीतू मसीह को मामले में 24 घंटे के अंदर प्रपत्र उपलब्ध कराए जाने के लिए पत्र भेजा था. मगर उनके द्वारा कोई भी प्रपत्र प्रबंधक को उपलब्ध नहीं कराए गए.
फर्जी बीएड की डिग्री से हासिल की नौकरी
सन 2015 में सिंगलर बालिका इंटर कॉलेज में फर्जी बीएड की डिग्री लगाने पर उनकी प्रधानाचार्य की नियुक्ति को निरस्त कर दिया गया था. उसके बाद उन्होंने 2016 में पुनः कानपुर यूनिवर्सिटी से बीएड किया और 2017 में ही नौकरी पाने में सफलता पाई. इस बीच चार साल का अनुभव का कुछ पता ही नहीं प्रधानाचार्य नीतू मसीह के प्रपत्रों में कुछ न कुछ गड़बड़ी तो है. वहीं एसडीएम अनिल कुमार ने बताया की जांच की जा रही है.