फर्रुखाबाद:जनपद में लगातार थानों में मोबाइल खो जाने, गिर जाने और छूट जाने के शिकायती पत्र मिलते रहते थे. सर्विलांस टीम ने 50 गुमशुदा मोबाइल बरामद किए हैं. जिसकी कीमत 5 लाख बताई जा रही है. पुलिस लाइन सभागार में एसपी डॉ. अनिल कुमार मिश्र ने लोगों को उनका खोया हुआ मोबाइल वापस किया है. मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे.
- जिले में गुमशुदा मोबाइल मिल जाने से लोगों के चेहरे खिल उठे है.
- एसपी डॉ. अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि जनपद में लगातार मोबाइल खो जाने, गिर जाने के शिकायती पत्र मिलते रहते हैं.
- इनकी बरामदगी के लिए अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह द्वारा सर्विलांस टीम ने 50 मोबाइल बरामद किए हैं.