उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: पुरानी यादें वापस पाकर खिल उठे चेहरे - गुमशुदा मोबाइल मिले

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिल में सर्विलांस टीम ने 50 गुमशुदा मोबाइल लोगों को वापस किए है. प्रशासन के इस सहरानीय कार्य से लोगों के चेहरे खिल उठे. मोबाइल वापस मिल जाने से लोग प्रशासन को धन्यवाद भी कह रहे हैं.

गुमशुदा मोबाइल पाकर खुश हुई युवती

By

Published : Aug 28, 2019, 9:39 PM IST

फर्रुखाबाद:जनपद में लगातार थानों में मोबाइल खो जाने, गिर जाने और छूट जाने के शिकायती पत्र मिलते रहते थे. सर्विलांस टीम ने 50 गुमशुदा मोबाइल बरामद किए हैं. जिसकी कीमत 5 लाख बताई जा रही है. पुलिस लाइन सभागार में एसपी डॉ. अनिल कुमार मिश्र ने लोगों को उनका खोया हुआ मोबाइल वापस किया है. मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे.

सर्विलांस टीम ने गुमशुदा मोबाइल लोगों को किए वापिस.
प्रशासन ने लाई लोगों के चेहरे पर खुशियों की सौगात-
  • जिले में गुमशुदा मोबाइल मिल जाने से लोगों के चेहरे खिल उठे है.
  • एसपी डॉ. अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि जनपद में लगातार मोबाइल खो जाने, गिर जाने के शिकायती पत्र मिलते रहते हैं.
  • इनकी बरामदगी के लिए अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह द्वारा सर्विलांस टीम ने 50 मोबाइल बरामद किए हैं.

इसे भी पढ़ें:- फर्रुखाबाद: शराब बनाने के लाखों रुपये के सामान के साथ दो गिरफ्तार

  • एसपी ने पुलिस लाइन सभागार में मोबाइल उनके मालिकों के सुपुर्द किए है.
  • प्राप्त हुए मोबाइल की कीमत 8 हजार से लेकर 30 हजार तक की है.
  • जिनकी अनुमानित कीमत करीब 5 लाख रूपए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details