फर्रुखाबाद :जिले के जहानगंज थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप के पास मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी भिजवाया. यहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
जहानगंज थाना प्रभारी बलराज सिंह भाटी ने बताया कि रोड एक्सीडेंट की एक सूचना प्राप्त हुई थी. पुलिस मौके पर पहुंची थी. छिबरामऊ-मोहम्मदाबाद रोड पर सोनकर पेट्रोल पंप के पास दो बाइक सवारों की आमने-सामने टक्कर हो गई. बाइक की रफ्तार ज्यादा होने के कारण दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए.