फर्रुखाबाद : जिले के फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के दालमंडी मोहल्ले में पूर्व सैनिक की पत्नी ने फांसी लगाकर जान दे दी. इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पूर्व सैनिक की पत्नी ने फांसी लगाकर दी जान - फर्रुखाबाद में आत्महत्या
यूपी के फर्रुखाबाद जिले में पूर्व सैनिक की पत्नी ने फांसी लगाकर जान दे दी. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया. घटना फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र की है.
कस्बा जहानगंज निवासी पूर्व सैनिक अजय कटियार अपने परिवार के साथ फतेहगढ़ कोतवाली के मोहल्ला दालमंडी में रह रहे हैं. उनकी 43 वर्षीय पत्नी गीता कटियार ने कमरे में पंखे से फांसी लगा ली. पुत्री की सूचना पर पूर्व सैनिक घर पहुंचे और पत्नी को फंदे से नीचे उतारा. हालत गंभीर होने पर पूर्व सैनिक ने पत्नी को सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश पाल ने बताया कि पूर्व सैनिक ने पत्नी के फांसी लगाने से मौत होने की सूचना दी. दारोगा धनपाल सिंह द्वारा पंचनामा की कार्रवाई की गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.