उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर मिला पूर्व सैनिक की पत्नी का शव, जांच में जुटी पुलिस - Farrukhabad latest news

फर्रुखाबाद जिले में घर से दूध लेने के लिए कहकर निकली पूर्व सैनिक की पत्नी गंभीर हालत में रेलवे स्टेशन पर मिली. उपचार के लिए उसे लोहिया अस्पताल भेजा गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

etv bharat
पूर्व सैनिक की पत्नी

By

Published : May 5, 2022, 10:55 PM IST

फर्रुखाबाद : जिले में घर से दूध लेने की कहकर निकली पूर्व सैनिक की पत्नी गंभीर हालत में रेलवे स्टेशन पर मिली. उपचार के लिए उसे लोहिया अस्पताल भेजा गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

एटा जिला के जैथरा बठियाना निवासी राजपूत सिंह बीते 2007 में सेना से सेवानिवृत हुए थे. वर्तमान में वह कानपुर में डिफेंस सिक्योरिटी में कार्य कर रहें हैं. उनकी पत्नी 45 वर्षीय वरुणा देवी गुरुवार सुबह दूध लेने निकली थी. घर नहीं पंहुची. दोपहर को वह फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर माल गोदाम के निकट गंभीर हालत में थी. तभी एक राहगीर ने उनके परिजन को फोन पर सूचना दी. वहीं, वरुणा देवी को एंबुलेंस से लोहिया अस्पताल भेजा गया. यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. जीआरपी के दारोगा अशोक कुमार ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details