फर्रुखाबादःजिले में बुधवार को तेज रफ्तार कार की टक्कर से साइकिल सवार पूर्व सैनिक की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, मृतक के बेटे की ओर से कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दी गई है.
फर्रुखाबाद में तेज रफ्तार कार की टक्कर से पूर्व सैनिक की मौत - news of accident
फर्रुखाबाद में तेज रफ्तार कार की टक्कर से पूर्व सैनिक की मौत हो गई.
फार्रुखाबाद-तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से साइकिल सवार वृद्ध पूर्व सैनिक की मौत,पुलिस जांच में जुटी
वृद्ध पूर्व सैनिक सांचेलाल यादव गांव ब्राहिमपुर जागीर साइकिल से जा रहा था. वहां से लौटते समय कायमगंज -अलीगंज मार्ग पर किसी तेज रफ्तार कार की टक्कर लगने से वह घायल हो गया. सूचना पर पहुंची एंबुलेंस उसे उपचार के लिए कायमगंज नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई. वहां इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई. मृतक के बेटे की ओर से थाने में तहरीर दी गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप