फर्रुखाबाद: जिले में नगर पालिका में दो साल पहले 'स्वच्छ भारत मिशन' के तहत कुछ सामानों की खरीद हुई थी. नगर पालिका के स्टोर में दो साल से सैकड़ों हाथ गाड़ी, उनके पहिए, कूड़ेदान व अन्य उपकरण खुले आसमान के नीचे धूल फांक रहे हैं. पोकलैंड मशीन व ट्रैक्टर-ट्रॉली व अन्य सामान मरम्मत के अभाव में कंडम हो रहे हैं. वहीं नगरपालिका ईओ रविंद्र कुमार ने स्वीकारा कि यह हमारे पूर्व अधिकारियों की कमियां रही हैं, जिसकी वजह से वाहन उपकरण कंडम हो रहे हैं.
दरअसल, नगर पालिका परिषद ने पिछले तीन वर्षों में 'स्वच्छ भारत मिशन' की धनराशि पांच करोड़ से अधिक के वाहन व उपकरण खरीदे हैं. इसमें कई वाहन तो ऐसे हैं जो अभी तक सड़क पर उतरे ही नहीं और महीनों से खड़े हैं. दो साल पहले मंगाई गई हाथ गाड़ी, रिक्शा, कूड़ेदान आदि का उपयोग तक नहीं हुआ. हाथ गाड़ियों के पहिए उठाकर बच्चे स्टोर में ही खेलते हैं.