फर्रुखाबाद : जिले में बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी अब क्षेत्र में पेट्रोलिंग साइकिल से करेंगे. इस संबंध में उर्जा मंत्री ने पत्र जारी कर आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. अधीक्षण अभियंता ने सभी अधिशासी अभियंताओं से विवरण तलब किया है.
अब साइकिल से पेट्रोलिंग करेंगे बिजली कर्मी - फर्रुखाबाद खबर
यूपी के फर्रुखाबाद जिले में बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी अब क्षेत्र में पेट्रोलिंग साइकिल से करेंगे. इस संबंध में उर्जा मंत्री ने पत्र जारी कर आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. अधीक्षण अभियंता ने सभी अधिशासी अभियंताओं से विवरण तलब किया है.
अब साइकिल से पेट्रोलिंग करेंगे बिजली कर्मी.
अधीक्षण अभियंता राकेश वर्मा ने बताया कि कर्मचारियों को पेट्रोलिंग करते समय साइकिल का इस्तेमाल करने पर जोर दिया जा रहा है. विभाग की ओर से साइकिल खरीदने को लेकर अभी कोई बजट प्राप्त नहीं हुआ है. बजट प्राप्त होता है तो विभाग की ओर से साइकिल खरीदी जाएगी. उन्होंने बताया कि सभी अधिशासी अभियंताओं को निर्देशित किया गया है कि फिलहाल सभी लाइनमैनों को साइकिल से चलने पर जोर दें.