उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विद्युत चोरी के खिलाफ चेकिंग शुरु, बिजली विभाग को लग चुकी 6.65 करोड़ की चपत - etv bharat up news

फर्रुखाबाद में बिजली चोरों के खिलाफ विद्युत चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. बिजली संकट और ओवरलोड की समस्या को देखते हुए इस अभियान को शुरु किया गया है. बिजली चोर अब तक विभाग को करीब 6.65 करोड़ का चुना लगा चुके है.

etv bharat
फर्रुखाबाद बिजली विभाग

By

Published : May 12, 2022, 4:51 PM IST

फर्रुखाबाद :जिले में गर्मी अपनी चरम पर है. तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. करीब 48 डिग्री पर तापमान पहुंच गया है. वहीं जिले में बिजली का जो संकट खड़ा हुआ और ओवरलोड की जो समस्या है, उसे देखते हुए चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है. शहर व ग्रामीण इलाको में बिजली चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. लगभग 45 घरों की बिजली चोरी पकड़ी गई है. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई भी की गई है. शहर व ग्रामीण इलाकों में चल रहे बिजली चेकिंग अभियान से हड़कंप मचा हुआ है. बिजली चोर हर महीने विभाग को करीब 6.65 करोड़ का नुकसान पहुंचा रहे थे.

एसडीओ जितेंद्र सिंह गुर्जर जानकारी देते हुए

विभागीय विशेष चेकिंग दल ने सुबह करीब 4 बजे विजिलेंस टीम और पर्याप्त स्थानीय पुलिस फोर्स के साथ हाईलाइन लॉस फीडर चौक एवं आवास विकास के अंतर्गत विद्युत उपकेंद्र ठंडी सड़क, लकूला में मोहल्ला मित्तू कुचा एवं आवास विकास में विद्युत चेकिंग अभियान चलाया. इसमें 17 अभियुक्तों और उपभोक्ताओं के परिसर पर अधिक भार की बड़ी घरेलू विद्युत चोरी पकड़ी गई. इस विशेष चेकिंग अभियान से पूरे फर्रुखाबाद शहर में जबरदस्त हड़कंप मच गया है. आसपास के लोग कटिया खींचते हुए नजर आए.

यह भी पढ़े-महंगी बिजली इस वजह से नहीं खरीद पा रहा बिजली विभाग, रोज हो रहा इतना घाटा

हर महीने विभाग को 6.65 करोड़ का हो रहा है नुकसान:जिले में करीब 80,276 बिजली उपभोक्ता दर्ज हैं. इसमें 12,404 कनेक्शन जांच में अवैध पाए गए है. 67,872 उपभोक्ता वर्तमान समय में बिजली का उपयोग कर रहे हैं. इन पर प्रतिमाह 26.10 मिलियन यूनिट बिजली खर्च हो रही है. वहीं विभाग को 16. 60 मिलियन यूनिट का राजस्व ही मिल पा रहा है. 7 रुपये यूनिट के हिसाब से कुल मिलाकर 6.65 करोड की 9.5 मिलियन यूनिट बिजली चोरी हो रही है.

इसके चलते ट्रांसफार्मर ओवरलोड हो रहे हैं और ग्रीड ब्रेकडाउन में जा रही है. इसका असर बिजली आपूर्ति पर पड़ता है. इसका खामियाजा विभाग के साथ-साथ उपभोक्ताओं को भी उठाना पड़ रहा है. आकड़ों के मुताबिक यदि आकलन किया जाए तो बिजली चोर हर महीने विभाग को को 6.65 करोड़ का चुना लगा रहे हैं. ओवरलोड ट्रांसफार्मर व उपेंद्र की वजह से बिजली का झटका लग रहा है. इसकी मरम्मत में प्रतिमाह 18 लाख रुपये खर्च किए जा रहे है. वहीं, एसडीओ ने बताया कि अलग-अलग मोहल्लों में चेकिंग अभियान के दौरान कई घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई है. चोरों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

ABOUT THE AUTHOR

...view details