फर्रुखाबाद :जिले में गर्मी अपनी चरम पर है. तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. करीब 48 डिग्री पर तापमान पहुंच गया है. वहीं जिले में बिजली का जो संकट खड़ा हुआ और ओवरलोड की जो समस्या है, उसे देखते हुए चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है. शहर व ग्रामीण इलाको में बिजली चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. लगभग 45 घरों की बिजली चोरी पकड़ी गई है. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई भी की गई है. शहर व ग्रामीण इलाकों में चल रहे बिजली चेकिंग अभियान से हड़कंप मचा हुआ है. बिजली चोर हर महीने विभाग को करीब 6.65 करोड़ का नुकसान पहुंचा रहे थे.
विभागीय विशेष चेकिंग दल ने सुबह करीब 4 बजे विजिलेंस टीम और पर्याप्त स्थानीय पुलिस फोर्स के साथ हाईलाइन लॉस फीडर चौक एवं आवास विकास के अंतर्गत विद्युत उपकेंद्र ठंडी सड़क, लकूला में मोहल्ला मित्तू कुचा एवं आवास विकास में विद्युत चेकिंग अभियान चलाया. इसमें 17 अभियुक्तों और उपभोक्ताओं के परिसर पर अधिक भार की बड़ी घरेलू विद्युत चोरी पकड़ी गई. इस विशेष चेकिंग अभियान से पूरे फर्रुखाबाद शहर में जबरदस्त हड़कंप मच गया है. आसपास के लोग कटिया खींचते हुए नजर आए.
यह भी पढ़े-महंगी बिजली इस वजह से नहीं खरीद पा रहा बिजली विभाग, रोज हो रहा इतना घाटा