उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने किया धरना प्रदर्शन - Dharna demonstration of electricity workers

फर्रुखाबाद जिले मंगलवार को बिजली विभाग के कर्मचारियों ने निजीकरण के विरोध में फतेहगढ़ कार्यालय में प्रदर्शन किया. मांगे पूरी न होने तक संविदा विद्युत कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार जारी रखने का ऐलान किया.

धरना प्रदर्शन करते बिजली कर्मचारी
धरना प्रदर्शन करते बिजली कर्मचारी

By

Published : Nov 30, 2022, 7:57 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में मंगलवार को फतेहगढ़ कार्यालय में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन(Demonstration against Farrukhabad privatization) किया. मांगे पूरी न होने तक संविदा विद्युत कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार जारी रखने का ऐलान किया.

धरना प्रदर्शन करते बिजली कर्मचारी
विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वावधान में सैकड़ों विद्युत कर्मियों, अभियंताओं और अधिकारियों ने अपनी 15 सूत्रीय मांगो को लेकर कार्यालय पर प्रदर्शन किया. अधीक्षण अभियन्ता विद्युत के कार्यालय में जोरदार नारे लगा रहे थे. इसके साथ ही मांगों को लेकर विद्युत कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार भी शुरू कर दिया. विद्युत कर्मियों की मांग है विद्युत कर्मियों एवं अधिकारियों पर दंडात्मक कार्रवाई रोककर पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू की जाए. ऊर्जा निगमों के समस्त कार्मिकों की सुरक्षा के लिए पॉवर सेक्टर इम्प्लाइज प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए. इसके अतिरिक्त वेतन विसंगतियों को दूर करने संविदा कर्मियों को नियमित करने की मांग भी शामिल है.
यह भी पढे़ं:सड़क जाम करने के मामले में सजा के खिलाफ नसीमुद्दीन ने की अपील, निचली अदालत ने 25 सौ रुपये जुर्माने की सुनाई थी सजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details