उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक मुश्त समाधान योजना चलाकर विद्युत विभाग वसूलेगा 773 करोड़ की बकाएदारी - 773 करोड़ की बकाएदारी

यूपी के फर्रुखाबाद जिले में 773 करोड़ की बकाएदारी को वसूल करने के लिए विद्युत विभाग ने एक मुश्त योजना लागू की है. इसको लेकर विद्युत वितरण निगम के चेयरमैन एम देवराज ने पत्र जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि सभी अधिशासी अभियंता अपने-अपने खंड कार्यालय क्षेत्रों में घरेलू और नलकूप के भुगतान को चिन्हित करें. जिनकी बकाएदारी है ऐसे उपभोक्ताओं से संपर्क करें. एम देवराज ने जारी पत्र में बताया है कि एक मुश्त छूट योजना का लाभ दिलाते हुए ऐसे उपभोक्ताओं से बकाया बिल जमा कराया जाए. इस संबंध में सोमवार से उपभोक्ताओं का पंजीकरण शुरू करा दिया गया है.

विद्युत विभाग वसूलेगा 773 करोड़ की बकाएदारी
विद्युत विभाग वसूलेगा 773 करोड़ की बकाएदारी

By

Published : Mar 2, 2021, 10:20 AM IST

फर्रुखाबाद: जिले में विद्युत विभाग ने 773 करोड़ की बकाएदारी वसूल करने के लिए एक मुश्त समाधान योजना चालू की है. बता दें कि फर्रुखाबाद में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के घरेलू व नलकूप और घरेलू उपभोक्ताओं पर 773 करोड रुपये की बकाएदारी चल रही है. इसी के चलते दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के चेयरमैन ने वित्तीय वर्ष के अंतिम माह में 15 दिन के लिए एक मुश्त योजना लागू की है. इसके अंतर्गत उपभोक्ताओं को ब्याज से छूट मिलेगी. यह योजना सोमवार से ही लागू की गई थी.

विद्युत वितरण निगम के चेयरमैन एम देवराज ने जारी किया पत्र
इसको लेकर विद्युत वितरण निगम के चेयरमैन एम देवराज ने पत्र जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि सभी अधिशासी अभियंता अपने-अपने खंड कार्यालय क्षेत्रों में घरेलू और नलकूप के भुगतान को चिन्हित करें. जिनकी बकाएदारी है ऐसे उपभोक्ताओं से संपर्क करें. एम देवराज ने जारी पत्र में बताया है कि एक मुश्त छूट योजना का लाभ दिलाते हुए ऐसे उपभोक्ताओं से बकाया बिल जमा कराया जाए. इस संबंध में सोमवार से उपभोक्ताओं का पंजीकरण शुरू करा दिया गया है.

उपभोक्ताओं का पंजीकरण कराकर वसूला जाएगा बिल

अधिशासी अभियंता नगरी राजेंद्र बहादुर ने बताया कि उनके क्षेत्र के उपभोक्ताओं पर 75 करोड़ रुपये बकाया है. अधिशासी अभियंता ग्रामीण हरिबरन सिंह ने बताया कि नलकूप के 10,949 उपभोक्ताओं पर 130 करोड़ रुपए बिल के बकाया हैं. इसके अलावा घरेलू 1.04 लाख उपभोक्ता ऊपर 238 करोड रुपए की बकायेदारी है. इसी तरह कायमगंज क्षेत्र के उपभोक्ताओं पर भी लगभग 330 करोड रुपए का बिल बकाया है. सभी उपभोक्ताओं का पंजीकरण कराकर बिल वसूली की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details