फर्रुखाबाद: जिले में विद्युत विभाग ने 773 करोड़ की बकाएदारी वसूल करने के लिए एक मुश्त समाधान योजना चालू की है. बता दें कि फर्रुखाबाद में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के घरेलू व नलकूप और घरेलू उपभोक्ताओं पर 773 करोड रुपये की बकाएदारी चल रही है. इसी के चलते दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के चेयरमैन ने वित्तीय वर्ष के अंतिम माह में 15 दिन के लिए एक मुश्त योजना लागू की है. इसके अंतर्गत उपभोक्ताओं को ब्याज से छूट मिलेगी. यह योजना सोमवार से ही लागू की गई थी.
विद्युत वितरण निगम के चेयरमैन एम देवराज ने जारी किया पत्र
इसको लेकर विद्युत वितरण निगम के चेयरमैन एम देवराज ने पत्र जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि सभी अधिशासी अभियंता अपने-अपने खंड कार्यालय क्षेत्रों में घरेलू और नलकूप के भुगतान को चिन्हित करें. जिनकी बकाएदारी है ऐसे उपभोक्ताओं से संपर्क करें. एम देवराज ने जारी पत्र में बताया है कि एक मुश्त छूट योजना का लाभ दिलाते हुए ऐसे उपभोक्ताओं से बकाया बिल जमा कराया जाए. इस संबंध में सोमवार से उपभोक्ताओं का पंजीकरण शुरू करा दिया गया है.