उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजली विभाग के जेई पर लगा रिश्वत लेने का आरोप, व्यापारियों का हंगामा - युवा नगर रिंकू श्रीवास्तव

फर्रुखाबाद में युवा नगर अध्यक्ष अंकुर श्रीवास्तव (Yuva Nagar President Ankur Srivastava) ने जेई पर 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया. इसके बाद एसडीओ ने मामले को निपटाने का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया.

etv bharat
फर्रुखाबाद में बिजली विभाग के जेई पर व्यापारियों ने रिश्वत लेने का आरोप लगाकर किया जमकर हंगामा

By

Published : Sep 9, 2022, 8:42 PM IST

फर्रुखाबादःजिले में शुक्रवार को व्यापारी नेताओं ने बिजली विभाग के कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा किया. इसके बाद लोगों ने बिजली विभाग के जेई के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. मौके पर बवाल बढ़ता देख बिजली विभाग के एसडीओ ने मामले को निपटाने का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया.


बता दें की शहर के पल्ला पर गणेश जी की स्थापना की गई थी. गुरुवार को गणेश जी का विसर्जन करवा दिया गया. इसके बाद शुक्रवार की सुबह जेई हरिओम चौहान ने बिजली चोरी पकड़ ली जबकि बाबा के पंडाल के लिए तार को डाला गया था. इस पर युवा नगर अध्यक्ष अंकुर श्रीवास्तव (Yuva Nagar President Ankur Srivastava) ने जेई से वार्ता कर बात को खत्म करने को कहा. इस पर जेई ने 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी. जिसके बाद आक्रोशित युवा बिजली विभाग के जेई हरिओम चौहान के भ्रष्टाचारी रवैये से नाराज होकर टाउनहॉल स्थित जेई कार्यालय (JE Office at Townhall) का घेराव कर धरने पर बैठ गए. लोगों ने जेई को तत्काल हटाए जाने की मांग की. धरने के दो घंटे के बाद बिजली विभाग के एसडीओ भी मौके पर पहुंच गए.


यह भी पढ़ें-उन्नाव: गणेश की मूर्ति विसर्जन करने गए 5 बच्चे गंगा नदी में डूबे

एसडीओ ने व्यापारी को समझाने की कोशिश की लेकिन युवा नगर रिंकू श्रीवास्तव ने हरिओम चौहान को तत्काल हटाए जाने की मांग की. साथ ही कहा कि जिन लोगों से धनउगाही की है उन सभी के पैसों की वापसी कराई जाए. इस पर एसडीओ ने आश्वासन दिया कि जय हरिओम चौहान को 1 हफ्ते के अंदर हटा दिया जाएगा. युवा व्यापारी अपनी बात पर डटे रहे लेकिन जेई को तत्काल हटाए जाने की मांग पर अड़े रहे. इसके बाद एसडीओ के आश्वासन के बाद धरने को समाप्त किया गया.


यह भी पढ़ें- यूपी BJP अवध क्षेत्र की बैठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने दिया 90 फीसदी सीटें जीतने का लक्ष्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details