फर्रुखाबाद: जिले में विद्युत विभाग ने शुक्रवार को अधीक्षण अभियंता के निर्देशन में बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाय. यह अभियान एक लाख रुपये से अधिक के बकाएदारों के खिलाफ चलाया गया. इस दौरान बिल जमा न करने वालों के नलकूपों के केबल उतारे गए. इससे बकाएदारों में हलचल मच गई.
विद्युत विभाग ने बकाएदारों के खिलाफ चलाया अभियान
विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता हरिबरन सिंह के निर्देशन में एसडीओ रवि पांडे और सुजीत गिरी ने संविदाकर्मियों के साथ जरारी, भडोसा, सरफाबाद, गुलरिया, मधवापुर बहोरा में एक लाख और इससे ऊपर के बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान जरारी और भड़ौसा में टीम से नोकझोक भी हुई. अधीक्षण अभियंता ने ग्रामीणों से कहा कि 15 मार्च तक सरचार्ज पर पूरी छूट का लाभ लेने के लिए विद्युत बिल संग्रह केंद्र पर रजिस्ट्रेशन कराकर फायदा उठाएं. ग्रामीण का कहना था कि लॉकडाउन के चलते उनके बिल जमा नहीं हो पाए थे. वर्तमान समय में सिंचाई चल रही है. ऐसे में कनेक्शन काटना गलत है.