उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षा विभाग की लापरवाही से 233 स्कूलों में बिजली कनेक्शन का काम रुका - government schools in farrukhabad

फर्रुखाबाद जिले के बिजली विभाग की माने तो स्कूलों में कनेक्शन के लिए बजट मिला था. कई बार कर्मचारियों को भेजकर स्कूलों की सूची मांगी गई, लेकिन सही सूची नहीं मिल पाई. दोबारा कर्मचारियों को भेजकर सही पत्र सूची मांगी जाएगी. वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लालजी यादव ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है. पत्रावली निकलवा कर कार्रवाई की जाएगी.

परिषदीय विद्यालयों में नहीं है विद्युत आपूर्ति
परिषदीय विद्यालयों में नहीं है विद्युत आपूर्ति

By

Published : Mar 12, 2021, 12:06 PM IST

फर्रुखाबादः सरकार के तमाम कवायदों के बाद भी फर्रुखाबाद जिले में कई परिषदीय स्कूलों में बिजली की सुविधा नहीं हो पाई है. परिषदीय स्कूलों में विद्युत कनेक्शन कराने को 3 वर्ष पूर्व बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से 233 स्कूलों में कनेक्शन कराने के लिए 33 लाख रुपये का बजट बिजली विभाग को दिया गया था. शिक्षा विभाग की ओर से बजट आवंटन के बाद पत्र भेजा गया कि स्कूलों की सूची में खामी है.

कहा गया था कि संशोधित सूची भेजने पर ही संयोजन की कार्यवाही शुरू की जाए. तब से लेकर अब तक विभाग की ओर से इन विद्यालयों में कनेक्शन की कोई सुधि नहीं ली गई. बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता ने इस संबंध में कई बार बेसिक शिक्षा विभाग को पत्र भी भेजा, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. अब विद्यालयों में कनेक्शन के लिए करीब 17 लाख रुपये का बजट और भेज दिया गया है.

जानें पूरा मामला

दरअसल, पूर्व में हुए विधानसभा चुनाव में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र से जिला निर्वाचन अधिकारियों को प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर कहा था कि उनके सभी विद्यालयों में विद्युत आपूर्ति चालू है. किसी भी विद्यालय में कनेक्शन की आवश्यकता नहीं है. इसके बाद भी स्कूलों में कनेक्शन के लिए बजट दिया गया है. इसमें कई स्कूल ऐसे शामिल हैं, जिनमें कनेक्शन के नाम पर दो से तीन बार बजट आवंटन हो चुका है.

वहीं दूसरी ओर कई ऐसे स्कूल हैं जहां बजट पास होने के बाद भी विद्युत आपूर्ति चालू होना तो दूर की बात है, स्कूलों के आसपास बिजली के खंभे भी नहीं लगे हैं. कई प्रधानाध्यापकों ने विद्युत विभाग को पत्र भेजकर उस स्कूल में विद्युत आपूर्ति के लिए खंबे लगवाने की मांग की है.

अधिशासी अभियंता हरिबरन सिंह ने बताया कि स्कूलों में कनेक्शन के लिए बजट मिला था. कई बार कर्मचारियों को भेजकर स्कूलों की सूची मांगी गई, लेकिन सही सूची नहीं मिल पाई. दोबारा कर्मचारियों को भेजकर सही पत्र सूची मांगी जाएगी. वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लालजी यादव ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है. पत्रावली निकलवा कर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details