फर्रुखाबाद :आपने सुना होगा कि आवश्यकता आविष्कार की जननी है. इसको एक बार फिर फर्रुखाबाद के दो युवकों ने साबित किया है. पेट्रोल के बढ़ते दामों को देखते हुए दो युवकों ने साइकिल को ही मॉडिफाइड कर दिया. इसकी खासियत यह है कि जब आपका मन पैडल मारने का न करे तो बस स्विच ऑन कर दें और फिर अपने आप ही चलने लगेगी. युवाओं ने साइकिल को बैटरी वाली इलेक्ट्रिकल व्हीकल बना दिया. यानी मर्जी हो साइकिल चलाएं या चार्ज की गई बैटरी से साइकिल चलाएं. जब साइकिल का चार्ज खत्म हो जाए तो साइकिल में लगे पेडल का इस्तेमाल करके भी चला सकते हैं. किसी भी हालत में साइकिल चलाने वाले को रुकना नहीं पड़ेगा. इससे लोगों को महंगे पेट्रोल से भी राहत मिलेगी.
हाइब्रिड साइकिल बनाने वाले श्रीकांत ने बताया कि उनकी मॉडिफाई की गई साइकिल में 36 बोल्ट की बैटरी लगी है. साथ ही 36 बोल्ट का एक हब मोटर भी लगाया गया है. साइकिल के हैंडल में एक एलईडी लाइट भी लगी हुई है. जिसका उपयोग रात में चलाने पर किया जा सकता है. साथ ही साइकिल में हार्न और एक्सीलेटर भी लगाया गया है. साइकिल में एक कंट्रोलर भी लगा हुआ है. इस साइकिल में लगी बैटरी से करीब 30 किलोमीटर की दूरी करीब 30 की स्पीड से तय कर सकते हैं. इस साइकिल पर करीब 2 कुंतल वजन भी लाद कर चला सकते हैं.