उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में बुलेट की टक्कर से बुजुर्ग की मौत - राजेपुर थाना क्षेत्र में हादसा

फर्रुखाबाद में सड़क किनारे खड़े बुजुर्ग को एक बुलेट ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में घायल बुजुर्ग को आनन-फानन में अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया.

फर्रुखाबाद में बुलेट की टक्कर से बुजुर्ग की मौत
फर्रुखाबाद में बुलेट की टक्कर से बुजुर्ग की मौत

By

Published : Nov 15, 2022, 9:50 PM IST

फर्रुखाबादः जनपद में सड़क किनारे पेशाब कर रहे बुजुर्ग को तेज रफ्तार बुलेट ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए. परिजनों ने आनन-फानन में बुजुर्ग को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया. जहां सीएचसी के चिकित्सक ने परीक्षण के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

राजेपुर थाना (Rajepur Police Station) क्षेत्र के ग्राम मोहद्दीपुर निवासी बृजेश कुमार ने पुलिस को तहरीर दी है. जिसमें आरोप लगाया है कि उनके पिता द्रगपाल मंगलवार की शाम लगभग 6 बजे सड़क किनारे पेशाब करने के लिये गये थे. उसी दौरान अमृतपुर से बिना नंबर की एक बुलेट नें उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें 108 एम्बुलेंस से सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद बुलेट छोड़कर आरोपी भाग गया. पुलिस के मुताबिक तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें-बनारस रेल इंजन कारखाने का रिकॉर्ड, 1 साल में बने 367 इंजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details